Japan Open : सिंधु फिर हारीं, सात्विक-चिराग फिर जीते
हाइलाइट्स :
पीवी सिंधु बुधवार को जापान ओपन के पहले चरण में चीन से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
पीवी सिंधु इस साल के 13 बीडब्ल्यूएफ आयोजनों में सातवीं बार पहले चरण में बाहर हुई हैं।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने इंडोनेशिया के लियो रॉली कार्नांडो और डैनियल मार्टिन को हराकर दूसरे चरण में कदम रखा।
लक्ष्य सेन की पहले दौर में जीत, दूसरे दौर में उनका मुकाबला जापान के कांता सुनेयामा से होगा।
टोक्यो। खराब फॉर्म से गुजर रहीं पीवी सिंधु की चिंताएं खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु बुधवार को जापान ओपन के पहले चरण में चीन की झांग यी मान से सीधे गेमों में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। झांग को सिंधु पर 21-12, 21-13 की विजय प्राप्त करने में सिर्फ 32 मिनट का समय लगा। शीर्ष भारतीय शटलर इस साल के 13 बीडब्ल्यूएफ आयोजनों में सातवीं बार पहले चरण में बाहर हुई हैं।
पूर्व विश्व चैंपियन अगस्त 2022 में लगी चोट से उभरने के बाद लय हासिल नहीं कर सकी हैं और लगातार खराब प्रदर्शन के कारण बीडब्ल्यूएफ महिला रैंकिंग में 17वें स्थान पर आ गयी हैं। इस साल सिंधु ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मैड्रिड मास्टर्स में दिया जहां वह दूसरे स्थान पर रही थीं। सिंधु ने हाल ही में 2003 ऑल-इंग्लैंड चैंपियन मोहम्मद हाफ़िज़ हाशिम को अपना नया कोच बनाया है और उन्हें अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक से पूर्व अपना प्रदर्शन सुधारने की उम्मीद है।
इस बीच, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपना स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडोनेशिया के लियो रॉली कार्नांडो और डैनियल मार्टिन को 21-16, 11-21, 21-13 से हराकर दूसरे चरण में कदम रखा। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी दूसरे दौर में डेनमार्क की जेप्पे बे और लासे मोल्हेडे से भिड़ेंगे।
दूसरी ओर, लक्ष्य सेन ने हमवतन प्रियांशु राजावत को 21-15, 12-21, 24-22 से मात देकर बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। दूसरे दौर में उनका मुकाबला जापान के कांता सुनेयामा से होगा। एक अन्य पुरुष एकल मुकाबले में, मिथुन मंजूनाथ चीन के वेंग होंग यांग से हारकर बाहर हो गये। यांग ने एक घंटे 25 मिनट चले रोमांचकारी मुकाबले में मिथुन को 21-13, 22-24, 18-21 से मात दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।