खिताबी मुकाबले में लवलीना, निखत, नीतू, स्वीटी
खिताबी मुकाबले में लवलीना, निखत, नीतू, स्वीटीRaj Express

खिताबी मुकाबले में लवलीना, निखत, नीतू, स्वीटी : महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चांदी पक्की

निखत ज़रीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू घंघास और स्वीटी बूरा ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया।
Published on

नई दिल्ली। निखत ज़रीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू घंघास और स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गुरुवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया।

गत विश्व चैंपियन निखत ने 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कॉलंबिया की इंग्रिट वैलेंसिया को 5-0 से पछाड़ा, जबकि लवलीना (75 किग्रा) ने पूर्व विश्व चैंपियन चीन की ली कियान को 4-1 से हराकर अपने पहले विश्व चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली। राष्ट्रमंडल खेल 2022 की गोल्ड मेडलिस्ट नीतू ने 48 किग्रा के सेमीफाइनल में कज़ाकस्तान की अल्कुआ बाल्किबेकोवा को 5-2 से शिकस्त दी। दिन के आखिरी मुकाबले में तीन बार की एशियाई पदक विजेता स्वीटी (81 किग्रा) ने सेमीफाइनल में भारत के दबदबे को कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलिया की एमा सू ग्रीनट्री को 4-3 से हरा दिया।

पिछले तीनों मुकाबले आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोका जाना) पद्धति से जीतने वाली नीतू को टूर्नामेंट में पहली बार टक्कर मिली, हालांकि मैच रिव्यू होने के बाद उन्होंने जीत हासिल कर ली।

बाल्किबोवा ने पूरे बाउट के दौरान शानदार डिफेंस का प्रदर्शन किया लेकिन 22 वर्षीय नीतू ने चतुराई से सटीक मुक्के मारे और अपार धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पहली बार प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बाल्किबोवा से हारने वाली नीतू ने इस जीत के साथ हिसाब भी चुकता कर लिया।

नीतू ने अपनी बाउट के बाद कहा, “बाउट से पहले कुछ दबाव था क्योंकि मैं पिछले साल उनसे (बाल्कीबेकोवा) से हार गयी थी। मैं इसे दोबारा नहीं दोहराना चाहती थी। मुझे पता था कि मुझे अपने दिमाग से खेलना होगा और आज थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि अगर मैं थोड़ा भी दबाव में आयी तो बाउट हार जाऊंगी। कोचों ने मुझे उससे दूरी नहीं देने के लिये कहा था क्योंकि वह लंबी दूरी से अपना खेल खेलना शुरू कर देगी। इसलिए मैं उसके नज़दीक रहकर खेली। इस जीत ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया है और मैं निश्चित रूप से फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगी।"

नीतू के विपरीत, निखत को फाइनल में पहुंचने के लिये ज़रा भी संघर्ष नहीं करना पड़ा। निखत ने अपनी तेज गति और शानदार ताकत का उपयोग करते हुए रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता वैलेंसिया के खिलाफ बाउट को शुरू से ही नियंत्रित किया।

वैलेंसिया पर शुरुआती दबाव बनाने के बाद भी निखत ने अगले राउंड में अपना संयम नहीं खोया और एकतरफा मुकाबला जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली।

नीतू-निखत ने इस जीत के साथ भारत के लिये रजत पदक भी सुनिश्चित कर लिये हैं।

मुकाबले में मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन :

निखत ने अपनी जीत के बाद कहा, “टूर्नामेंट के सभी मैचों में से, मुझे लगता है कि आज का मुकाबला मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। अधिक से अधिक मुक्केबाजों का सामना करने से मेरा खेल बेहतर हो जाता है। पहले इंग्रिट के खिलाफ खेलने के बाद, मुझे इस बात का अंदाजा था कि आज कैसे खेलना है। पहले दो राउंड के बाद मेरी रणनीति दूर से खेलने की थी और जब वह आक्रामक होने लगी तो अपने हमलों को रोकने के साथ-साथ उसे आक्रमण नहीं करने दिया। अब केवल एक मैच बचा है और उम्मीद है कि मैं जीत जाऊंगी और अपना खिताब बचा लूंगी।"

खिताबी मुकाबले में नीतू का सामना शनिवार को 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग से होगा। निखत स्वर्ण पदक के लिये रविवार को दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम से भिड़ेंगी।

इसी बीच, टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना और कियान के बीच मुकाबला ऊपर-नीचे होता रहा। असम में जन्मी मुक्केबाज ने पहले दौर में 3-2 से जीत हासिल करने के लिये कड़ी मशक्कत की, लेकिन उनकी चीनी प्रतिद्वंद्वी ने वापसी करते हुए दूसरे दौर में 3-2 से जीत हासिल कर ली।

दोनों मुक्केबाजों के बीच कड़ी टक्कर होने के बावजूद 25 वर्षीय भारतीय ने प्रभावशाली ढंग से अपनी लय बदली और अंतिम दौर में आक्रमणकारी प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज कर ली। लवलीना अब रविवार को फाइनल में दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर से भिड़ेंगी।

भारत की अंतिम सेमीफाइनलिस्ट स्वीटी को अपने तीन हमवतनों के साथ फाइनल में पहुंचने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अंततः उन्होंने करीबी मुकाबले में 4-3 की जीत दर्ज की। हिसार की तेजतर्रार मुक्केबाज ने अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंदी को परास्त करने के लिये बेहतरीन आक्रमण के साथ-साथ अपने अनुभव और ताकत का भी इस्तेमाल किया। स्वीटी अब शनिवार को फाइनल में 2018 की विश्व चैंपियन चीन की वांग लीना के खिलाफ रिंग में उतरेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com