सिब्ली-रूट ने इंग्लैंड को संभाला
सिब्ली-रूट ने इंग्लैंड को संभालाSocial Media

सिब्ली-रूट ने इंग्लैंड को संभाला

सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली और कप्तान जो रूट की सधी हुई पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अच्छे स्थिति में नजर आ रही है।
Published on

राज एक्सप्रेस। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली (नाबाद 85) के अर्धशतक और कप्तान जो रूट (नाबाद 116) की सधी हुई पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल के बाद तक दो विकेट पर 249 रन बना लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने सिब्ली के 266 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 85 और रूट के 183 गेंदों में 14 चौकों के सहारे नाबाद 116 रन से सहारे टीम को संभाला। इससे पहले सुबह सलामी बल्लेबाज रोरी बर्नस ने सिब्ली के साथ मिलकर इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई।

इस साझेदारी को हालांकि अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बर्नस को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर तोड़ा। बर्नस ने 60 गेंदों में दो चौकों की मदद से 33 रन बनाए। इंग्लैंड अभी पहले विकेट के झटके से संभल ही पायी थी कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने डेनियल लॉरेंस को पगबाधा आउट कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दे दिया। लॉरेंस पांच गेंद खेल खाता खोले बिना आउट हुए। मजबूत साझेदारी के बाद लगातार दो झटकों से लडख़ड़ायी इंग्लैंड की पारी को सिब्ली और रूट ने संभाला तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए चायकाल के बाद तक 187 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत की ओर से अश्विन और बुमराह को एक-एक विकेट मिला जबकि इशांत शर्मा, शाहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर फिलहाल खाली हाथ हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com