शुभमन गिल बने सितंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
शुभमन गिल बने सितंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीSocial Media

शुभमन गिल बने सितंबर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सितंबर महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के खिताब से नवाजा है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • शुभमन गिल को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब से नवाजा गया।

  • शुभमन गिल को सितंबर महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर खिताब मिला है।

  • शुभमन गिल इन दिनों डेंगू से पीड़ित होने के कारण विश्वकप के पहले दो मुकाबले नहीं खेल सके है।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सितंबर महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के खिताब से नवाजा है। गिल को सितंबर महीने में एकदिवसीय मुकाबलों में 80 की औसत से 480 रन बनाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले शुभमन गिल को ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। गिल को सितंबर में उनकी शानदार फॉर्म के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।

उन्होंने एशिया कप में 75.5 की औसत से 302 रन बनाए थे इसमें फाइनल में बनाए गए नाबाद 27 रन भी शामिल है। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था। गिल इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो पारियों में 178 रन बनाकर महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के अपने दावे को और मजबूत किया।

उन्होंने सितंबर में एशिया कप के दौरान बंगलादेश के खिलाफ 121 रन बनाने के बाद, दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाए थे। गिल ने पिछले महीने भी तीन अर्धशतक बनाए थे और उस दौरान आठ पारियों में केवल दो बार पचास से कम पर आउट हुए थे।

उन्होंने 35 एकदिवसीय मैचों में 66.1 के औसत और 102.84 के स्ट्राइक रेट से 1917 रन का रिकॉर्ड बनाया है और वह आईसीसी पुरुष एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर दो पर हैं। उल्लेखनीय है गिल इन दिनों डेंगू से पीड़ित होने के कारण विश्वकप के पहले दो मुकाबले नहीं खेल सके है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com