श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए शरीफुल
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए शरीफुलSocial Media

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए शरीफुल

शरीफुल इस्लाम को चटगांव में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन दाहिने हाथ में चोट लगी है। इस चोट की वजह से शरीफुल श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Published on

ढाका। बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम को चटगांव में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन दाहिने हाथ में चोट लगी है। इस चोट की वजह से शरीफुल श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। एक्स-रे में फ्रैक्चर का पता चला है और अनुमान लगाया गया है कि शरीफुल चार से पांच सप्ताह के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, जिससे उन्हें 16 जून से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज सीरीज के पहले टेस्ट से भी बाहर रहना पड़ सकता है।

चयनकर्ताओं ने 23 मई से ढाका में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एक अपरिवर्तित टीम की घोषणा करते हुए शरीफुल की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है। फिजियो बायजिदुल इस्लाम ने गुरुवार को कहा, बल्लेबाजी के दौरान शरीफुल इस्लाम के दाहिने हाथ में चोट लगी थी। चौथे दिन के खेल के बाद एक एक्स-रे किया गया, जिसमें फ्रैक्चर का पता चला है। इस तरह की चोटों को ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह लगते हैं और इसके बाद कुछ हफ़्ते का पुनर्वासन होता है। वह चार से पांच सप्ताह तक खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

कसुन रजिता की एक शॉर्ट पिच गेंद को खेलते हुए शरीफुल को यह चोट लगी। इसके बाद बायजिदुल एक दो बार उनकी मदद के लिए आए मैदान पर लेकिन शरीफुल ने बल्लेबाजी जारी रखी। चार ओवर के बाद वह रजिता की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए और दर्द से कराहते हुए नीचे गिर गए। अंतत: उन्हें वहां से हटना पड़ा। बांग्लादेश की पारी यहीं पर 465 रनों के कुल योग पर खत्म हो गई। बांग्लादेश पहले से ही खिलाड़ियों की चोट से जूझ रहा है। तस्कीन अहमद और मेंहदी हसन मिराज टीम में नहीं हैं। अगले महीने बांग्लादेश के वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी तस्कीन की भागीदारी चिंता का विषय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com