इकाना की ‘चौंकाने’ वाली पिच की हुई आलोचना
इकाना की ‘चौंकाने’ वाली पिच की हुई आलोचनाSocial Media

इकाना की ‘चौंकाने’ वाली पिच की हुई आलोचना

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले गए दूसरे टी20 के बाद इकाना स्टेडियम की पिच को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
Published on

लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले गए दूसरे टी20 के बाद इकाना स्टेडियम की पिच को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारत के वर्तमान टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड पर करीबी जीत दर्ज करने के बाद इस पिच को ‘चौंकाने वाला’ बताया। न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गये मुकाबले में भारत के सामने मात्र 100 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसे हासिल करने में पांड्या की टीम को 19.5 ओवर लग गये। यह पिच स्पिनरों के लिये इस कदर मददगार थी कि पूरे मैच के दौरान कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका। पांड्या ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, “सच कहूं तो यह विकेट चौंकाने वाला था। दोनों मैचों में हमने जिस तरह के विकेट पर खेला है.... मुझे मुश्किल विकेट से कोई परेशानी नहीं है। मैं मुश्किल पिचों के लिये तैयार हूं लेकिन यह पिचें टी20 के लिये नहीं बनी हैं।”

पहले टी20 के लिये रांची की पिच भी स्पिनरों के लिये मददगार थी, लेकिन इकाना स्टेडियम की पिच का स्तर अलग था। दोनों कप्तानों ने इस बात को भांप लिया और रविवार को 40 में से 30 ओवर स्पिनरों द्वारा फेंके गये। इससे पहले किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में स्पिनरों द्वारा इतने ओवर नहीं फेंके गये थे। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने मैच के बाद कहा कि वह “स्पिनरों को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे।” सैंटनर ने कहा, “यह क्रिकेट का बहुत अच्छा मुकाबला था। इसे इतना रोमांचक बनाने के लिये टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अगर हमने 10-15 रन और बनाये होते तो फर्क पड़ सकता था, लेकिन भारत को जीत दिलाने के लिये हार्दिक और सूर्यकुमार यादव ने बहुत अच्छा धैर्य दिखाया। मैं हर जगह से स्पिनरों को ढूंढने की कोशिश कर रहा था। मैंने लोकी फर्ग्यूसन से भी पूछा कि क्या वह ऑफ-स्पिन डाल सकते हैं।”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने भी पिच को लेकर हार्दिक के विचारों से सहमति जताई। नीशम ने स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद कहा, “मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमी थी। मुझे लगता है कि जैसा कि जीजी (गौतम गंभीर) ने कहा, यह एक 'घटिया' पिच थी। मुझे नहीं लगता कि किसी ने वास्तव में दोनों पारियों में खुलकर बल्लेबाजी की है। निश्चित रूप से, दोनों टीमों की स्पिन गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन जब बड़ी संख्या में लोग मैच देखने मैदान में आते हैं और मनोरंजन करना चाहते हैं, तो यह थोड़ी शर्म की बात है, लेकिन उम्मीद की किरण यह थी कि मुकाबला टक्कर का हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com