आयरलैंड क्रिकेट टीम को झटका, स्टर्लिंग और गेटकेट कोरोना संक्रमित
आयरलैंड क्रिकेट टीम को झटका, स्टर्लिंग और गेटकेट कोरोना संक्रमितSocial Media

आयरलैंड क्रिकेट टीम को झटका, स्टर्लिंग और गेटकेट कोरोना संक्रमित

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले आयरलैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। टीम के दो इनफॉर्म ऑलराउंडरों पॉल स्टर्लिंग और शेन गेटकेट को प्रस्थान से पहले हुए कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
Published on

फ्लोरिडा। वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 2022 में तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच के लिए जमैका रवाना होने से पहले आयरलैंड (Ireland) क्रिकेट टीम को झटका लगा है। टीम के दो स्टार तथा इनफॉर्म ऑलराउंडरों पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और शेन गेटकेट (Shane Getkate) को प्रस्थान से पहले हुए कोरोना (Corona) टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण फ्लोरिडा में ही छोड़ दिया गया है। क्रिकेट आयरलैंड (Ireland) ने इसकी पुष्टि की। पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और शेन गेटकेट (Shane Getkate) अब 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरेंगे और नौ जनवरी के आसपास कैरेबियन में टीम के साथ जुड़ेंगे, अगर वे नेगेटिव आते हैं तो।

इस बीच जॉर्ज डॉकरेल, जिन्हें पहले कोरोना (Corona) पॉजिटिव सदस्य के करीब संपर्क के रूप में पहचाना गया था, को अब टीम के साथ उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई है। वहीं हैरी टेक्टर और गैरेथ डेलानी ने भी अपनी क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है और वे शुक्रवार को टीम के साथ जमैका की यात्रा करेंगे। टीम के अन्य खिलाड़ी एंड्रयू बालबर्नी और एंडी मैकब्राइन, जिन्हें पहले पॉजिटिव सदस्यों के करीबी संपर्क के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, संभवत: दो जनवरी के बाद जमैका में टीम में शामिल होंगे। दोनों की पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का परिणाम लंबित है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com