शोएब अख्तर बोले बताइए हम क्यों ना करें विराट कोहली की तारीफ
राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के कुछ प्रशंसकों की क्लास लगा दी है। शोएब अख्तर अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करते नजर आते हैं। वह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की तारीफ भी करते हैं और किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार स्पष्ट करते हैं। विराट कोहली की तारीफ में भी वह बिल्कुल नहीं चूकते, उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की है। जिसे लेकर पाकिस्तान के कुछ प्रशंसक उनसे नाराज थे। इस पर शोएब अख्तर ने उनकी क्लास ले ली और बोले कि हमें उनकी तारीफ क्यों नहीं करनी चाहिए।
हम क्यों ना करें विराट कोहली की तारीफ: शोएब अख्तर
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर क्रिकेट पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों की तारीफ को लेकर अपनी बात रखी और उन आलोचकों का मुंह बंद किया जो भारतीय क्रिकेटरों की तारीफ करने पर उनकी आलोचना करते हैं। उन्होंने विराट कोहली की तारीफ में कहा कि लोगों को यह मान लेना चाहिए कि विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और उनकी तारीफ की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों नाराज हैं। उन्हें मेरी आलोचना करने से पहले आंकड़ों पर नजर डालनी चाहिए। क्या वह अपने दिल में सिर्फ इसलिए नफरत रखेंगे कि वह एक भारतीय है, क्या हम उसकी तारीफ नहीं करेंगे?
यह बहुत हैरानी की बात है। हम सब देख रहे हैं कि वह इस समय दुनिया का सबसे बड़े बल्लेबाज है। वह और रोहित शर्मा हमेशा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अख्तर ने सवाल पूछते हुए कहा, बताइए हमें उनकी तारीफ क्यों नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कोहली के नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। आप बताए किसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल इतने शतक हैं? भारत के लिए उन्होंने कितनी सीरीज जीती हैं? क्या मुझे फिर उसकी तारीफ नहीं करनी चाहिए?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।