शिव और ईशा ने एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता सोना
शिव और ईशा ने एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता सोनाSocial Media

शिव और ईशा ने एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता सोना

अज़रबैजान की राजधानी बाकू में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2023 में शुक्रवार को शिव नरवाल और ईशा सिंह की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2023।

  • शिव नरवाल और ईशा सिंह की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

  • भारतीय टीम 574 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में 22वें स्थान पर रही।

  • 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोई भी भारतीय निशानेबाज मेडल राउंड तक नहीं पहुंच पाया।

अज़रबैजान। अज़रबैजान की राजधानी बाकू में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2023 में शुक्रवार को शिव नरवाल और ईशा सिंह की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 17 वर्षीय शिव नरवाल और 18 वर्षीय ईशा सिंह की जोड़ी ने फाइनल में तुर्की के एसआई तारन और यूसुफ डिकेक को 16-10 से हराकर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया वहीं, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने ईरान को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इससे पहले, भारतीय जोड़ी ने क्वालीफाइंग में 583 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था और तुर्की 581 के साथ दूसरे स्थान पर था। दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू और सरबजोत सिंह की एक अन्य भारतीय टीम 574 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में 22वें स्थान पर रही।

गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग टीम ने कांस्य पदक जीता था और इसके साथ ही यह बाकू विश्व चैंपियनशिप में भारत का दूसरा पदक था। सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा के साथ शिव नरवाल भी कांस्य पदक विजेता टीम का हिस्सा थे। यह आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का पहला मिश्रित टीम स्वर्ण पदक भी था।

बाकू प्रतियोगिता में शिरकत करने से पहले, भारतीय निशानेबाजों ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में छह स्वर्ण पदक जीते थे, जिनमें से पांच व्यक्तिगत स्पर्धाओं में आए थे। अर्जुन बाबुता, किरण अंकुश जाधव और रुद्रांक्ष पाटिल ने पिछले साल पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर टीम स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था।

इस बीच, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोई भी भारतीय निशानेबाज मेडल राउंड तक नहीं पहुंच पाया। मेहुली घोष और ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर क्वालीफाइंग में कुल 630.2 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे, जबकि रमिता और दिव्यांश सिंह पवार 628.3 अंक ही हासिल कर सके और 17वें स्थान पर रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com