शिखर एंड कंपनी ने लखनऊ में नेट पर बहाया पसीना
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला का पहला मुकाबला खेलने यहां पहुंची शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने मंगलवार शाम यहां इकाना स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में जमकर अभ्यास किया।
टी-20 श्रृखंला में मेहमान दक्षिण अफ्रीका का सामना करने वाली भारतीय टीम मंगलवार शाम सीरीज का अंतिम मैच खेलने के बाद आस्ट्रेलिया रवाना हो जायेगी, जबकि एक दिवसीय श्रृखंला में दक्षिण अफ्रीका को कप्तान शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का सामना करना पड़ेगा। श्रृखंला का पहला मैच खेलने के लियेे भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं और इकाना स्टेडियम में शिखर धवन, इशान किशन,शुभमन गिल और अन्य बल्लेबाजों ने अपने हाथ खोले वहीं कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और आवेश खान ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस की। टीम के लगभग सभी खिलाड़ी शाम साढ़े पांच बजे स्टेडियम पहुंचे और नेट पर अभ्यास शुरू कर दिया।
अपने चहेते खिलाड़यिों की एक झलक पाने के लिये बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान के बाहर मौजूद थे, मगर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के कारण उन्हे दूर से ही खिलाड़यिों का दीदार करना पड़ा। शिखर और अन्य खिलाड़यिों ने हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों के अभिवादन स्वीकार किये। नेट प्रैक्टिस को देखने के लिये सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे, जो हर चौके छक्के पर शोर मचा कर खिलाड़यिों की हौसलाआफजाई कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सूत्रों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की टीम बुधवार को इंदौर से विशेष विमान द्वारा लखनऊ पहुंचेगी। मेहमान टीम के नेट अभ्यास में भाग लेने की संभावना कम ही है, जबकि गुरुवार को दोनों टीमें मैदान पर ही एक दूसरे का सामना करेंगी।
गौरतलब है कि लखनऊ में भारतीय टीम पहली बार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने आ रही है। इससे पहले इकाना की पिच पर टी-20 क्रिकेट मैच में भारत ने इसी साल फरवरी में श्रीलंका को हराया था। इसके अलावा 2018 में इसी मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया था। वन डे इंटरनेशनल में भारतीय टीम नवाबी शहर के हरियाले मैदान पर पहली बार अपनी किस्मत आजमायेगी, मगर इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें 2019 में तीन वनडे, तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच की श्रृखंला खेल चुकी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।