चोटिल प्रसिद्ध की जगह भारत-ए में शामिल हुए शार्दुल
चोटिल प्रसिद्ध की जगह भारत-ए में शामिल हुए शार्दुलSocial Media

चोटिल प्रसिद्ध की जगह भारत-ए में शामिल हुए शार्दुल

युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के बाद उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को भारत-ए में शामिल किया गया है।
Published on

बेंगलुरु। युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के बाद उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को भारत-ए में शामिल किया गया है, जो इस समय न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ तीन अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रहे हैं। क्रिकबज ने रविवार को कहा कि प्रसिद्ध पीठ में चोट के कारण भारत-ए से बाहर हो गये हैं, जिसके बाद शार्दुल को तलब किया गया है। दूसरी ओर, भारत-ए में शामिल होने के कारण शार्दुल दलीप ट्रॉफी के लिये वेस्ट जोन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। क्रिकबज ने बताया कि वेस्ट जोन के चयनकर्ताओं ने रविवार को मुलाकात करके अजिंक्या रहाणे की अगुवाई वाली टीम में चेतन सकारिया को जगह दी है।

शार्दुल जल्द ही कर्नाटक में प्रियांक पांचाल के नेतृत्व वाली भारत-ए टीम से जुड़ेंगे। भारत-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच पहला मैच रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस श्रृंखला में दो और मैच हैं, जो क्रमश: हुबली और बेंगलुरु में आठ और 15 सितंबर से शुरू होंगे।

भारत-ए टीम : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल और अर्जन नागवासवाला।

वेस्ट जोन की टीम : अजिंक्या रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, चिराग जानी, हेट पटेल, हार्दिक तमोर, शम्स मुलानी, तनिश कोटियन, अतीत सेठ, चिंतन गाजा, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट और सत्यजीत बच्चव।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com