शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा पेश करेंगे चुनौती
शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा पेश करेंगे चुनौतीSocial Media

Table Tennis : शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा पेश करेंगे चुनौती

गोवा में 27 फरवरी से शुरू होने वाले डब्लूटीटी स्टार कंटेंडर में अनुभवी शरत कमल और ज्ञानसेकरण साथियान के अलावा मनिका बत्रा भारत की तरफ से दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के सामने चुनौती पेश करेंगी।
Published on

गोवा। गोवा में 27 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व टेबल टेनिस (डब्लूटीटी) स्टार कंटेंडर में अनुभवी शरत कमल और ज्ञानसेकरण साथियान के अलावा मनिका बत्रा भारत की तरफ से दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के सामने चुनौती पेश करेंगी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में पांच मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय सितारे एक्शन में नजर आयेंगे। डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर की मेजबानी स्टुपा स्पोर्ट्स एनालिटिक्स कर रही हैं, जिसमें गोवा सरकार के साथ-साथ डब्ल्यूटीटी और इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन के डेटा पार्टनर हैं, जबकि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया सपोर्टिंग पार्टनर हैं।

भारतीय टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरथ कमल के साथ साथियान ज्ञानसेकरन, पायस जैन और वेस्ली डो रोसारियो भारत के लिए पुरुष एकल ड्रॉ में नेतृत्व करेंगे, जबकि महिला एकल में श्रीजा अकुला और सुहाना सैनी के साथ मनिका बत्रा भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। इवेंट का मुख्य ड्रा एक मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य शीर्ष खिलाड़ियों में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी जापान के तोमाकाजु हरिमोटो और दुनिया के छठे नंबर के स्वीडन के ट्रूल्स मोरगार्ड, दुनिया के आठवें नंबर के चीनी ताइपे के लिन यून-जू और दुनिया के नौवें नंबर के स्लोवेनिया के डार्को जोर्जिक भी शामिल है। महिला वर्ग में चेन के अलावा उनकी हमवतन और दुनिया की नंबर एक सन यिंग्शा ने भी भागीदारी की पुष्टि की है।

इसके साथ ही दुनिया की नंबर पांच खिलाड़ी जापान की हिना हयाता, दुनिया की नंबर आठ जापान की कासुमी इशिकावा खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। इन दिग्गज खिलाड़ियों को भारत की शीर्ष और दुनिया की 34 नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा की चुनौती का सामना करना होगा जो घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com