राज एक्सप्रेस। महामारी से निपटने के बाद यह तो लाजमी है कि खेल जगत में भी काफी बदलाव होंगे, लेकिन क्रिकेट जगत में गेंद को चमकाने के संबंध में वैकल्पिक तत्वों से शाइन लाने की चर्चा जारी है। गेंद को चमकाने के लिए अब क्रिकेट जगत में किसी कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को लेकर काफी चर्चा चल रही है। इसे लेकर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने भी एक सुझाव दिया है। उनका सुझाव मानें तो ना लार का उपयोग करना पड़ेगा और ना ही गेंद से कोई छेड़छाड़ होगी। उन्होंने गेंद को स्विंग कराने के लिए और बेहतर इस्तेमाल के लिए एक बेहतर उपाय बताया है।
कूकाबुरा गेंद कंपनी ने इजाद किया गेंद चमकाने का वैक्स वाला नया तरीका
शेन वॉर्न ने दिया यह बड़ा सुझाव
शेन वॉर्न (Shane Warne) ने सुझाव देते हुए कहा कि गेंद को एक तरफ से भारी रखना चाहिए, ताकि चमक की जरूरत ही ना रहे, उनका मानना है कि इससे तेज गेंदबाजों को सपाट पिचों पर भी गेंद स्विंग कराने में मदद मिलेगी।
शेन वॉर्न स्काइ स्पोटर्स पॉडकास्ट से बात कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि गेंद को एक तरफ से भारी क्यों नहीं रखा जा सकता, ताकि हमेशा यह हमेशा स्विंग हो। उन्होंने जानकारी दी कि यह एक तरीके से टेनिस की गेंदें या लॉन गेंद की तरह काम करेगा।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या आप वकार यूनिस या वसीम अकरम जैसी स्विंग लाना चाहते हैं, लेकिन इससे सपाट पिचों पर स्विंग मलेगी। यह आगे बढ़ने का बेहतर तरीका है और गेंद के साथ छेड़छाड़ भी नहीं करनी पड़ेगी।
कूकाबुरा गेंद कंपनी ने इजाद किया गेंद चमकाने का वैक्स वाला नया तरीका
जब बल्ले में बदलाव हुए हैं तो गेंद में क्यों नहीं
शेन वॉर्न (Shane Warne) ने इस बात पर जोर डाला कि जब क्रिकेट में बल्ले हल्के और बड़े हो गए हैं, तो गेंद में बदलाव क्यों नहीं हो सकता, उन्होंने कहा कि इस सुझाव से गेंद और बल्ले में संतुलन बनाया जा सकता है।
लार के नियम को छोड़ने को तैयार हैं मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने इस तरह की चर्चा पर कहा कि वह महामारी के बाद गेंद को लार से चमकाने का विकल्प छोड़ने को तैयार हैं, क्योंकि खिलाड़ियों को नए नियमों को अपनाने के लिए तैयार होना पड़ेगा। उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि हमारा लक्ष्य मैदान पर लौटना है, इसके लिए जो भी बदलाव संभव होंगे, खिलाड़ियों को अपनाना होंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।