शेन वॉर्न ने चुनी भारत की बेस्ट XI, कोहली-धोनी नहीं, यह बने कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने भारत की अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम को चुना है। जानें क्या है वार्न की बेस्ट भारतीय XI...
शेन वॉर्न ने चुनी भारत की बेस्ट XI, कोहली-धोनी नहीं, यह बने कप्तान
शेन वॉर्न ने चुनी भारत की बेस्ट XI, कोहली-धोनी नहीं, यह बने कप्तानSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने भारत की अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम को चुना है। इस टीम का कप्तान उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को बनाया है, लेकिन उन्होंने इस टीम में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी है, जिसकी वजह भी उन्होंने साफ की है। इस टीम में उन्होंने भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी नहीं चुना है।

क्यों नहीं चुने गए धोनी और विराट कोहली

शेन वॉर्न ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बाताया, की उन्होंने इस टीम में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी क्यों नहीं चुना, उन्होंने कहा कि इस टीम में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है, जिनके खिलाफ उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है। जिन खिलाड़ियों के खिलाफ शेन वॉर्न ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, उन्होंने इस टीम में उन खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ किया है।

सौरव गांगुली को बनाया कप्तान

भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम में शेन वॉर्न ने सौरव गांगुली को कप्तान चुना है, जबकि इसमें लक्ष्मण को उन्होंने नजरअंदाज किया है, क्योंकि उन्होंने कहा मुझे गांगुली को कप्तान बनाना था, इसलिए मैंने लक्ष्मण को नहीं चुना। आपको बता दें कि शेन वार्न और लक्ष्मण में कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिलती थी और शेन वॉर्न लक्ष्मण को काफी बेहतरीन खिलाड़ी मानते थे।

इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर

भारतीय क्रिकेट टीम में विकेट के पीछे कमान संभालने वाले पूर्व खिलाड़ी नयन मोंगिया को वार्न ने इस टीम का हिस्सा बनाया है, साथ ही 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव, फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले, तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह को भी इस टीम में जगह दी गई है।

सलामी बल्लेबाज के रूप में इन दो ताबड़तोड़ बल्लेबाजों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने सलामी बल्लेबाज के रूप में भारत के दो ताबड़तोड़ बल्लेबाजों को चुना है, जिनका नाम है वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू, दोनों ही बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट जगत के सबसे तेज खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

बल्लेबाजी क्रम में उन्होंने राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन को चुना है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज सिद्धू को चुनने के पीछे कहा कि, वह स्पिन के खिलाफ उस समय के बेहतरीन खिलाड़ी थे। मैंने अन्य कई स्पिनरों से सिद्धू को लेकर चर्चा की थी, तो उन्होंने भी सिद्धू को ही शानदार कहा था।

यह है शेन वॉर्न की ऑल टाइम भारतीय इलेवन टीम

सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कपिल देव, नयन मोंगिया (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com