शेन गेटकेट, बैरी मैकार्थी को आयरलैंड की टी-20 विश्व कप टीम में जगह नहीं

शेन गेटकेट, ग्राहम कैनेडी और बैरी मैकार्थी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में इस महीने शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को घोषित आयरलैंड की अंतिम टीम में जगह बनाने में विफल रहे।
शेन गेटकेट, बैरी मैकार्थी को आयरलैंड की टी-20 विश्व कप टीम में जगह नहीं
शेन गेटकेट, बैरी मैकार्थी को आयरलैंड की टी-20 विश्व कप टीम में जगह नहींSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

डबलिन। शेन गेटकेट, ग्राहम कैनेडी और बैरी मैकार्थी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में इस महीने शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को घोषित आयरलैंड की अंतिम टीम में जगह बनाने में विफल रहे। आयरलैंड के चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसका नेतृत्व एंड्रयू बालबर्नी करेंगे। 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने से चूके गेटकेट, ग्राहम और मैकार्थी टी-20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि यह इससे पहले विश्व कप के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। उनके 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पाई।

राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू व्हाइट ने चयनित टीम को लेकर कहा, ''टीम को 18 से घटाकर 15 करना एक बहुत ही मुश्किल निर्णय होने वाला था। दुबई में इस समय हर खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा साबित की है और वह अपने मौके का हकदार है। जो तीन खिलाड़ी जगह बनाने से चूक गए हैं, वे अभी भी मूल टीम के समर्थन में भूमिका निभाएंगे और किसी खिलाड़ी के चोटिल या बीमार होने की स्थिति के मद्देनजर उन्हें टीम के बायो-बबल के अंदर बने रहना होगा।"

व्हाइट ने कहा, '' चयनकर्ताओं के निर्णय लेने का एक हिस्सा अबू धाबी और शारजाह दोनों की स्थितियों के आसपास था, लेकिन हमने मुख्य कोच ग्राहम फोर्ड के ऑन फील्ड आकलन में भी ध्यान दिया कि उनके मुताबिक मैच जीतने के लिए खिलाड़ियों का सबसे प्रभावी संयोजन क्या है। हमें विश्वास है कि टीम में चयनित खिलाड़ियों में हमें टूर्नामेंट के अगले दौर में ले जाने की क्षमता और द्रढ़ संकल्प है, लेकिन अंतत: बात सारी एक साथ प्रदर्शन करने की होगी और हमारे खिलाड़ी इसके योग्य हैं। हम आगे की चुनौती के लिए फोर्ड और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं और हमें यकीन है कि वे आयरिश क्रिकेट को गौरवान्वित करेंगे।"

उल्लेखनीय है कि रिलैंड का विश्व कप अभियान 12 अक्टूबर को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अभ्यास मैच के साथ शुरू होगा। दो अभ्यास मैचों के बाद आयरलैंड टूर्नामेंट के पहले दौर में 18 अक्टूबर को नीदरलैंड से भिड़ेगा। इसके बाद उसके क्रमश: 20 और 22 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ मैच होंगे। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, केविन ओ'ब्रायन, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com