शनाका का जांबाज अर्धशतक, श्रीलंका का 146 का चुनौतीपूर्ण स्कोर
धर्मशाला। कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 74) के शानदार अर्धशतक और उनकी चमिका करुणारत्ने (नाबाद 12) के साथ छठे विकेट के लिए 7.5 ओवर में 86 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 13वें ओवर की पहली गेंद तक उसके पांच विकेट मात्र 60 रन पर गिर चुके थे लेकिन इसके बाद दासुन शनाका ने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए नाबाद अर्धशतक ठोका। दासुन शनाका ने 38 गेंदों पर नाबाद 74 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए।
करुणारत्ने ने 19 गेंदों पर 12 रन का योगदान दिया। श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन जोड़े। विकेटकीपर दिनेश चांदीमल ने 27 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से आवेश खान ने 23 रन पर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका रोहित शर्मा के रूप में पहले विकेट गिरा फिर संजू सेमसन और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। टीम के 51 रन के स्कोर पर संजू सेमसन के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। ताजा जानकारी प्राप्त होने तक भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।