शाकिब ने तोड़ा BPL बायो-बबल,BCB का फ्रेंचाइजी को कारण बताओ नोटिस
शाकिब ने तोड़ा BPL बायो-बबल,BCB का फ्रेंचाइजी को कारण बताओ नोटिसSocial Media

शाकिब ने तोड़ा बीपीएल बायो-बबल, बीसीबी का फ्रेंचाइजी को कारण बताओ नोटिस

बीसीबी ने बीपीएल फ्रेंचाइजी फार्च्यून बरिशल को अपने कप्तान शाकिब अल हसन को एक शूट में शामिल होने के लिए बायो-बबल प्रोटोकॉल तोड़ने की अनुमति देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Published on

ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) फ्रेंचाइजी फार्च्यून बरिशल को अपने कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को एक शूट में शामिल होने के लिए बायो-बबल प्रोटोकॉल तोड़ने की अनुमति देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इसकी जानकारी दी। दरअसल शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बीपीएल फाइनल से पहले गुरुवार को कप्तानों के आधिकारिक फोटो शूट और प्रशिक्षण सत्र को छोड़ दिया था, ताकि वह एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के लिए एक टीवीसी की शूटिंग में भाग ले सकें।

नजमुल ने संवाददाताओं को बताया, '' हमने पहले ही फ्रेंचाइजी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। हमने उन्हें बायो-बबल प्रोटोकॉल बनाए रखने का निर्देश दिया, लेकिन उन्होंने उसे तोड़ दिया, इसलिए हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हम टूर्नामेंट के दौरान कुछ नहीं कर सके, लेकिन अब यह खत्म हो गया है, हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है। अगर कोई कानून तोड़ता है तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

उल्लेखनीय है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) शुक्रवार को कोमिला विक्टोरियन के खिलाफ बीपीएल फाइनल में फार्च्यून बरिशल के लिए उपलब्ध थे, क्योंकि वह कोरोना नेगेटिव आए थे, जिसने उनके लिए बायो-बबल में वापस आने का मार्ग प्रशस्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com