विंडीज : शाई होप बने वनडे के कप्तान, रोवमैन पॉवेल को टी20 की कमान
सेंट जॉन्स। वेस्ट इंडीज ने सलामी बल्लेबाज शाई होप को अपनी एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया है, जबकि मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को टी20 टीम की कमान सौंपी गयी है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने बुधवार देर रात इसकी जानकारी दी है।गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2022 के पहले चरण में ही वेस्ट इंडीज के बाहर होने के बाद निकोलस पूरन ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद विंडीज क्रिकेट ने यह फैसला लिया। वेस्ट इंडीज को 16 मार्च से शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी20 श्रंखलाओं में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है, जहां होप और पॉवेल अपने-अपने प्रारूपों में टीम की कमान संभालेंगे।
होप को एक बार 2019 में और दूसरी बार जून 2022 में वेस्ट इंडीज का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने 104 एकदिवसीय मैचों में 48.08 की औसत से 4308 रन बनाये हैं। दूसरी ओर, पॉवेल पिछले साल कैरेबियन प्रीमियर लीग जीतने वाली जमैका तलवाहों के कप्तान थे। उन्होंने नवंबर में जमैका स्कॉर्पियन्स को सीजी यूनाइटेड सुपर50 कप का खिताब भी दिलाया था। इसके अलावा पॉवेल ने तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का नेतृत्व भी किया है। होप ने कप्तानी मिलने के बाद कहा, "किसी भी वेस्ट इंडीज टीम का कप्तान नियुक्त किया जाना एक जबरदस्त सम्मान और विशेषाधिकार है। ऐसी टीम का नेतृत्व करना जो न केवल मेरे और मेरे साथियों के लिये बल्कि दुनिया भर में हमारे प्रशंसकों के लिये इतना अविश्वसनीय महत्व रखती है, ऐसा कुछ है जिसका सपना हर कोई अपने बचपन में देखता है।"
उन्होंने कहा, "मैं सीडब्ल्यूआई को इस विशाल अवसर के लिये धन्यवाद देना चाहता हूं। वेस्टइंडीज क्रिकेट को सही दिशा में मोड़ना मेरी मौलिक प्राथमिकता होगी।" पॉवेल ने कहा, "वेस्ट इंडीज का नेतृत्व करने का यह अद्भुत अवसर दिये जाने के लिये मैं वास्तव में विनम्र और आभारी हूं। मेरे लिये यह एक बड़ा विश्वास मत है और मैं इसे अपने करियर के सबसे बड़े सम्मान के रूप में देखता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं आने वाले वर्षों में टीम का मार्गदर्शन करने की अनुमति देने के लिये सीडब्ल्यूआई को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। हम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप पर नजर रख रहे हैं, जिसे हम अगले साल अमेरिका के साथ मिलकर आयोजित करेंगे। मैं एक भावुक क्रिकेटर हूं जो आगे बढ़कर नेतृत्व करने और हमेशा 100 प्रतिशत देने में विश्वास रखता है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।