राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर उन्होंने तीखे बोल बोले, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और भारतीय फिल्मकार अशोक पंडित द्वारा शाहिद अफरीदी की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहिद अफरीदी कश्मीर और प्रधानमंत्री मोदी पर बिगड़े बोल बोलते नजर आ रहे हैं।
शाहिद अफरीदी ने कि पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी
शाहिद अफरीदी ने भीड़ को संबोधित करते हुए सबसे पहले कोरोना वायरस के बारे में बात की लेकिन इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को लेकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीर, कश्मीरी भाइयों बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं, उन्हें इसका जवाब देना होगा।
पीएम मोदी को कहा डरपोक आदमी
शाहिद अफरीदी ने अपनी आगे की बात में कहा कि वैसे तो मोदी काफी दिलेर बनते हैं, लेकिन वह डरपोक आदमी है, मोदी ने कश्मीर में सात लाख भारत के सैनिक तैनात कर रखे हैं, इतने सैनिक हमारी पूरी पाकिस्तान की फौज में है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उन 7 लाख फौजियों के पीछे 22- 23 करोड़ की फौज और खड़ी है और हम पाकिस्तान फौज के साथ हैं।
भारत के जांबाज अभिनंदन का उड़ाया मजाक
शाहिद अफरीदी ने इस बातचीत के दौरान भारत के जांबाज सैनिक अभिनंदन का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि हमने उनके लोगों को हवा में मार के चाय पिलाकर वापस इज्जत के साथ भिजवाया, हमने दुनिया को यह पैगाम दिया कि हम अमन पसंद कौम हैं, हम प्यार मोहब्बत की जुबान समझने वाले लोग हैं, हां लेकिन आप प्यार मोहब्बत से बात करेंगे तब।
आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी भारत को लेकर अक्सर बिगड़े बोल बोलते रहते हैं, इससे पहले भी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने इससे पहले यह कहा था कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में हैं, तब तक भारत-पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं हो सकते।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।