स्पेशल ओलिंपिक में पंजाब के सात खिलाड़ियों ने जीते पदक
चंडीगढ़। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बर्लिन स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बुधवार को कहा कि उनकी उपलब्धि पंजाब के लिए गर्व की बात है। हाल ही में बर्लिन में संपन्न स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स-2023 में भारतीय दल के बेहतरीन प्रदर्शन में पंजाब के खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है। पंजाब के सात खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक जीते। श्री मीत हेयर ने कहा कि यह पंजाब के लिए गर्व की बात है कि पंजाब के खिलाड़ियों ने स्पेशल ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि यह अधिक महत्वपूर्ण है कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चे अनेक कठिनाइयों और कठिनाइयों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खेलों में भाग ले रहे हैं और देश के लिए पदक जीत रहे हैं।
श्री मीत हेयर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर खेल विभाग द्वारा तैयार की जा रही नयी खेल नीति में पैरा खेलों के साथ-साथ स्पेशल ओलंपिक/बधिर और दृष्टिबाधित खेलों के खिलाड़ियों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिये खिलाड़ियों, उनके माता-पिता और कोचिंग स्टाफ को श्रेय दिया। उन्होंने स्पेशल ओलंपिक पंजाब के सलाहकार डॉ. परमजीत सचदेवा के नेतृत्व में किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। श्री मीत हेयर ने बताया कि पंजाब के खिलाड़ियों द्वारा जीते गये पदकों में रोलर स्केटिंग में एमडी निसार ने एक स्वर्ण पदक, रेनू ने दो कांस्य पदक और सीता ने एक कांस्य पदक जीता। जतिंदर सिंह और हरजीत सिंह ने पारंपरिक फुटबॉल में स्वर्ण, प्रिया देवी ने बास्केटबॉल में रजत और ज्योति कौर ने एकीकृत फुटबॉल में कांस्य पदक जीता। पंजाब से सात विशेष खिलाड़ी, एक एकीकृत साथी और एक कोच सहित नौ सदस्य भारतीय दल का हिस्सा थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।