तस्कीन और शोरिफुल टेस्ट सीरीज से बाहर : चयनकर्ता
तस्कीन और शोरिफुल टेस्ट सीरीज से बाहर : चयनकर्ताSocial Media

तस्कीन और शोरिफुल टेस्ट सीरीज से बाहर : चयनकर्ता

बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन के अनुसार डरबन में चल रहे पहले टेस्ट के बाद चोटिल होने की वजह से तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम की जोड़ी घर लौट जाएगी।
Published on

ढाका। बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन के अनुसार डरबन में चल रहे पहले टेस्ट के बाद चोटिल होने की वजह से तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम की जोड़ी घर लौट जाएगी। तस्कीन ने टेस्ट के चौथे दिन पांच ओवर डाले और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर का कीमती विकेट भी लिया। उसके बाद वह अपने दाएं कंधे को पकड़ते हुए मैदान से निकल गए।

दरअसल यह चोट उन्हें दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में ही लगी थी और इसके चलते वह तीसरे और चौथे दिन सुबह को गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।आबेदीन का कहना है दोनों खिलाड़ी 5 अप्रैल को बांग्लादेश चले जाएंगे। उन्होंने कहा, इस मैच के बाद तस्कीन और शोरिफ़ुल दोनों घर लौटेंगे। ऐसा होने के बाद उनके फिटनेस की जांच होगी। हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि तस्कीन चोटिल कैसे हुए। सौभाग्यवश हमारे दल में चार और तेज गेंदबाज हैं।

टीम में जो दो तेज गेंदबाज इस मैच में नहीं खेले वह थे - शोहिदुल इस्लाम और अबु जायेद। शोरिफुल पहले टेस्ट मैच के लिए भी अनुपलब्ध थे और मुख्य कोच रसल डॉमिंगो ने बताया था उन्हें कई परेशानियां थीं जिनमें टखने में दर्द भी था। तस्कीन बांग्लादेश के ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज थे और उन्होंने निर्णायक मुकाबले में पांच विकेट लेते हुए कुल आठ विकेट झटके थे। हालिया समय में तस्कीन ने तेज गेंदबाजी क्रम का हर प्रारूप में अच्छा नेतृत्व किया है अत: उनका ना होना डरबन और दूसरे टेस्ट दोनों के लिए एक बुरी खबर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com