खराब स्ट्राइक रेट के लिए वॉर्नर पर भड़के सहवाग, गावस्कर
खराब स्ट्राइक रेट के लिए वॉर्नर पर भड़के सहवाग, गावस्करSocial Media

खराब स्ट्राइक रेट के लिए वॉर्नर पर भड़के सहवाग, गावस्कर

वीरेंद्र सहवाग और रोहन गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की हार पर खराब स्ट्राइक के लिए डेविड वार्नर की कड़ी आलोचना की है।
Published on

गुवाहाटी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और रोहन गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की हार पर खराब स्ट्राइक के लिए डेविड वार्नर की कड़ी आलोचना की है। राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में वॉर्नर की टीम 142 रन ही बना सकी। वार्नर ने राजस्थान के खिलाफ 55 गेंद पर 65 रन की धीमी पारी खेली, जिससे सहवाग और गावस्कर खफा नजर आए।

सहवाग ने क्रिकबज के एक कार्यक्रम में कहा, ''मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम वॉर्नर को अंग्रेजी में बताएं ताकि वह इसे सुन सकें और आहत महसूस करें। डेविड, अगर आप सुन रहे हैं, तो कृपया अच्छा खेलें और 25 गेंद में 50 रन बनाएं। (यशस्वी) जायसवाल से सीखें, उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो आईपीएल मत खेलिए।

उन्होंने कहा, टीम के लिए बेहतर होता अगर डेविड वार्नर 55-60 रन बनाने के बजाय 30 रन पर आउट हो जाते। रोवमैन पॉवेल और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ी बहुत पहले आ सकते थे और शायद कुछ कर सकते थे। उन खिलाड़ियों के लिए गेंदें ही नहीं बचीं जो वे टीम के लिए कुछ कर सकते।'' गावस्कर ने भी दिल्ली के कप्तान की आलोचना की और कहा कि वॉर्नर को इस हार की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है।

गावस्कर ने कहा, ''अगर आप आठ गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हो जाते हैं, तो कोई कह सकता है कि ठीक है वह लय हासिल नहीं कर सके। लेकिन आप टीम के कप्तान हैं, आपके पास वह अनुभव है। वह आईपीएल में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं इसलिए आप कभी भी इन पारियों में ऐसे खेलने की कल्पना नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, डेविड वार्नर अगर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नहीं होते तो आईपीएल से बाहर हो चुके होते। अगर कोई भारतीय युवा इस तरह की पारी खेलता तो उसका टूर्नामेंट खत्म हो जाता। यह उनका आखिरी मैच होता। वार्नर को इस हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com