भारत-बहरीन के बीच दूसरा फुटसाल मैच
हाइलाइट्स :
भारतीय फुटसाल टीम दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में बहरीन का सामना करेंगे।
मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा।
भारत को अपने पहले मैच में मेज़बान बहरीन के हाथों 0-3 की हार का सामना करना पड़ा।
ईसा टाउन। भारतीय फुटसाल टीम सोमवार को यहां खलीफा स्पोर्ट्स हॉल में अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में बहरीन का सामना करने के लिये पूरी तरह तैयार है। मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा। भारत ने शनिवार को अपना पहला फुटसाल मैच खेला, जहां उसे मेज़बान बहरीन के हाथों 0-3 की हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद, भारत के मुख्य कोच जोशुआ वाज़ टीम की प्रगति को लेकर आशावादी थे।
वाज़ ने कहा, "यह छोटे-छोटे अंतर हैं जो इस खेल में बड़ी तस्वीर बनाते हैं। पहले मैच में हमारे साथ यही हुआ था। हमारे लड़कों ने खेल में लंबे समय तक बहरीन की बराबरी करने के लिये शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन हमसे कुछ छोटी गलतियां हुईं। हम निश्चित रूप से उन पर काम करेंगे।" वाज़ ने कहा, "बहरीन एक बहुत अच्छी टीम है। हमने अभी फुटसाल में शुरुआत ही की है। हमारी टीम यहां से और बेहतर होगी। बहरीन के खिलाड़ी भी इस बात से हैरान थे कि हम कितने संगठित थे।"
उल्लेखनीय है कि भारत इस साल के अंत में होने वाले एएफसी फुटसाल एशियाई कप 2024 क्वालीफायर के लिये तैयारी कर रहा है। वर्तमान में गैरवरीयता प्राप्त भारत को एएफसी फुटसाल एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप ई में म्यांमार, फिलिस्तीन और मेजबान ताजिकिस्तान के साथ रखा गया है। वाज़ का मानना है कि बहरीन के खिलाफ दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच प्रयोग करने का अच्छा समय होगा, ताकि उनके लिये सर्वश्रेष्ठ संयोजन तैयार किया जा सके। वाज़ ने कहा, "हम आक्रमण में और विभिन्न संयोजनों और विभिन्न खिलाड़ियों के साथ प्रयोग करेंगे। यह हमारे लिये अलग-अलग खिलाड़ियों को आज़माने और संयोजन खेलने का अच्छा समय होगा, ताकि हम एशियाई कप क्वालीफायर से पहले अपनी ताकत और कमजोरियों को जान सकें।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।