डीडीसीए बैठक के दौरान हुई हाथापाई, गंभीर ने की गांगुली से शिकायत
राज एक्सप्रेस। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) (DDCA) की बैठक के दौरान जमकर मारपीट हुई एवं दो पक्षों में कल बवाल मचा है। इस बैठक के दौरान रिटायर्ड जस्टिस बदर दुरेज़ अहमद को हटाने की मांग की जा रही थी, यह मांग किसी एक पक्ष द्वारा प्रस्तुत की गई थी। इस घटना में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओपी शर्मा को भी चोटें लगी हैं।
गौतम गंभीर ने बीसीसीआई अध्यक्ष से की शिकायत
इस घटना को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष को इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने गांगुली (Sourav Ganguly) से इस घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की गुहार लगाई है। गौतम गंभीर ने कहा कि डीडीसीए के पदाधिकारी हद से बाहर जा चुके हैं, डीडीसीए ने शर्मनाक काम किया है, उन्होंने कहा कि डीडीसीए को तत्काल भंग किया जाना चाहिए, साथ ही इसमें शामिल सभी दोषियों को आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
अभी तक गौतम गंभीर के ट्वीट पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की कोई भी टिप्पणी नहीं की गई।
डीडीसीए में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है, दो पक्ष आपस में बुरी तरह झड़प कर रहे हैं और धक्का-मुक्की कर एक दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं इन दो गुटों में कौन-कौन शामिल हैं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है, यह मामला थोड़ी देर में ही शांत भी हो गया था। लेकिन इस तरह के मामले ने डीडीसीए में फिर एक बार विवादित स्थिति उत्पन्न कर दी है।
समाचार एजेंसी आईएनएक्स के मुताबिक़ डीडीसीए के संयुक्त सचिव रंजन मनचंदा भी इस दौरान इस बैठक में नजर आए, जब सदस्यों में किसी बात को लेकर असहमति पड़ी तो यह नौबत हाथापाई तक जा पहुंची।
बैठक के बाद आया डीडीसीए का बयान
बैठक के बाद डीडीसीए की ओर से बयान जारी किया गया जिसमें इस बात को लेकर कोई भी जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने इसमें कहा है कि, शुक्रिया सदस्यों डीडीसीए बोर्ड एजीएम की बैठक में शामिल सभी सदस्यों का आभार एवं इस सर्दी के माहौल में लोगों को आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, बोर्ड के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद।
डीडीसीए अध्यक्ष पद का चुनाव है जनवरी 2020 में
डीडीसीए अध्यक्ष पद का चुनाव 13 जनवरी 2020 को रखा गया है, न्यायमूर्ति दीपक वर्मा को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ नया लोकपाल नियुक्त किया गया था, डीडीसीए एजीएम में रविवार को फैसला लिया गया कि नए अध्यक्ष के चुनाव 13 जनवरी को रखे जाएंगे। डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने कहा कि आज हमने कुछ 5 विशेष मुद्दों पर चर्चा की है और सभी को लागू कर दिया गया है, कुछ मुद्दों पर बहस जरूर हुई, लेकिन इस पर कोई चर्चा योग्य विषय नहीं था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।