स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को विश्व कप की दौड़ से बाहर किया
स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को विश्व कप की दौड़ से बाहर कियाSocial Media

World Cup Qualifiers : स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को विश्व कप की दौड़ से बाहर किया

स्कॉटलैंड ने मंगलवार को विश्व कप क्वालीफायर के सुपर-6 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर मुख्य टूर्नामेंट की दौड़ से बाहर कर दिया।
Published on

बुलावायो। स्कॉटलैंड ने क्रिस सोल (33/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को विश्व कप क्वालीफायर के सुपर-6 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर मुख्य टूर्नामेंट की दौड़ से बाहर कर दिया। स्कॉटलैंड टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 234 रन ही बना सकी, लेकिन उसने जिम्बाब्वे को 41.1 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट कर चौंकाने वाली जीत दर्ज की। क्रिस सोल ने सात ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि ब्रैंडन मैकमुलन और माइकल लीस्क ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। सफयान शरीफ, मार्क वॉट और क्रीस ग्रीव्स को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

जिम्बाब्वे ने मामूली से दिखने वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए सोल की धारदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिये। सोल ने सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गंबी को पारी की पहली गेंद पर आउट करने के बाद कप्तान क्रेग इर्विन (दो) और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शॉन विलियम्स (12) को भी पवेलियन भेज दिया। सिकंदर रजा (40 गेंद, 34 रन) के रूप में पांचवां विकेट 91 रन पर गिरने के बाद जिम्बाब्वे की मुश्किलें बढ़ गयीं। रायन बर्ल ने वेस्ले माधेवेरे के साथ 73 रन की साझेदारी की, लेकिन दोनों का संघर्ष जिम्बाब्वे को जीत तक नहीं पहुंचा सका। माधेवेरे ने 39 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 40 रन बनाये, जबकि बर्ल ने 84 गेंद पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 83 रन की पारी खेली।

मार्क वॉट ने माधेवेरे को आउट किया, जबकि माइकल लीस्क ने बर्ल के रूप में जिम्बाब्वे का नौंवा विकेट गिराकर मेजबान टीम की विश्व कप में पहुंचने की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। इससे पूर्व, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और स्कॉटलैंड के किसी बल्लेबाज को बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ने दिया। लीस्क ने 34 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर स्कॉटलैंड के लिये सर्वाधिक 48 रन बनाये, जबकि मैथ्यू क्रॉस ने 75 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिये विलियम्स ने तीन विकेट लिये। टेंडाई चटारा ने दो और रिचर्ड नगारवा ने एक विकेट हासिल किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com