पेरिस ओलंपिक की तैयारी में महत्वपूर्ण होगी प्रो लीग : सविता पूनिया
पेरिस ओलंपिक की तैयारी में महत्वपूर्ण होगी प्रो लीग : सविता पूनियाSocial Media

पेरिस ओलंपिक की तैयारी में महत्वपूर्ण होगी प्रो लीग : सविता पूनिया

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने शुक्रवार को कहा कि पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के लिए एफआईएच हॉकी प्रो लीग सीजन-5 में बड़ी टीमों से भिड़ने का अनुभव महत्वपूर्ण होगा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • सविता पूनिया ने कहा पेरिस ओलंपिक की तैयारी में एफआईएच हॉकी प्रो लीग का अनुभव महत्वपूर्ण होगा।

  • भारत की महिला और पुरुष टीम प्रो लीग अगले साल (2024) भुवनेश्वर में शुरू करेगी।

  • भारतीय महिला टीम छह फरवरी 2024 को कलिंगा स्टेडियम में चीन के खिलाफ उतरेगी।

  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम 10 फरवरी 2024 को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में स्पेन से भिड़ेगी।

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने शुक्रवार को कहा कि पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के लिए एफआईएच हॉकी प्रो लीग सीजन-5 में बड़ी टीमों से भिड़ने का अनुभव महत्वपूर्ण होगा। भारत की महिला और पुरुष टीम प्रो लीग में अपना अभियान अगले साल भुवनेश्वर में शुरू करेगी। एफआईएच नेशन्स लीग की चैंपियन बनने के बाद एफआईएच प्रो लीग के इस संस्करण में पदोन्नत होने वाली महिला टीम छह फरवरी 2024 को कलिंगा स्टेडियम में चीन के खिलाफ सबसे पहले मैदान में उतरेगी। इसके बाद भारत का सामना नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से होगा।

सविता ने कहा, “हमने एफआईएच नेशन्स कप 2022 में कुछ महान टीमों के साथ मुकाबला किया और एफआईएच प्रो लीग में अपनी जगह बनाई। टीम दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेलने और उनके खिलाफ अपनी क्षमता का परीक्षण करने की चुनौती का इंतजार कर रही है।" भुवनेश्वर के बाद भारतीय महिलाएं राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर भी चीन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से भिड़ेंगी। घरेलू मैचों के बाद, भारतीय महिलाएं बेल्जियम के एंटवर्प और ग्रेट ब्रिटेन के ली वैली में प्रो लीग मुकाबले खेलेंगी, जहां उनका सामना क्रमशः अर्जेंटीना, बेल्जियम, जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन से होगा।

उन्होंने कहा, "इन मैचो में हमारे पास यह देखने का अच्छा मौका होगा कि हम कहां खड़े हैं, और हम इस अवसर का उपयोग विशेष रूप से पेरिस 2024 से पहले अपने खेल के मानक को बढ़ाने के लिये करना चाहते हैं।" इस बीच, भारतीय पुरुष हॉकी टीम 10 फरवरी 2024 को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के अपने पहले मैच में स्पेन से भिड़ेगी। एफआईएच प्रो लीग 2022-23 में भारत चौथे स्थान पर रहा था और इस बार वह पोडियम पर जगह बनाने के लिये प्रतिस्पर्धा करेगा।

स्पेन के अलावा कलिंगा स्टेडियम और बिरसा मुंडा स्टेडियम पर भारत का मुकाबला नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड से भी होगा। घरेलू सत्र खत्म करने के बाद भारतीय टीम एंटवर्प में अर्जेंटीना और बेल्जियम से भिड़ेगी, जबकि ली वैली में जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन से मुकाबला करेगी। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, “टीम लीग के शुरुआती चरणों में घरेलू मैदान पर स्पेन, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने के लिये उत्सुक है। हमने एफआईएच प्रो लीग के पिछले संस्करण में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन हम इस सीज़न में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।"

हरमनप्रीत ने कहा, "राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में हम अपराजित रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिये अपना सब कुछ देंगे कि यह इसी तरह बना रहे। हमारा मानना ​​है कि प्रो लीग हमारे लिये यह देखने के लिए एक आदर्श मंच होगा कि हम पेरिस 2024 से पहले कहां खड़े हैं। हम ओडिशा में घर पर अभियान शुरू करने के लिये उत्साहित हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com