Korea Open : रोमांचक जीत के साथ फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग
Korea Open : रोमांचक जीत के साथ फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिरागSocial Media

Korea Open 2023 : रोमांचक जीत के साथ फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को कोरिया ओपन 2023 के फाइनल में कदम रखा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • भारत के सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वांग चैंग को हराया।

  • कोरिया ओपन 2023 के फाइनल में सात्विक-चिराग।

  • फाइनल में भारत के सात्विक-चिराग से भिड़ेंगे इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो।

योसू। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को कोरिया ओपन 2023 के फाइनल में कदम रखा। विश्व की नंबर तीन भारतीय जोड़ी ने रोमांचक सेमीफाइनल में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले चीन के लियांग वेई केंग और वांग चैंग को मात्र 40 मिनट में 21-15, 24-22 से मात दी। यह शानदार फॉर्म में चल रहे सात्विक-चिराग की लियांग-चैंग के विरुद्ध तीन मुकाबलों में पहली जीत थी।

इस साल इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन के खिताब जीतने वाले सात्विक-चिराग फाइनल में इंडोनेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से भिड़ेंगे। दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी युगल इससे पहले सात्विक-चिराग को दो बार हरा चुका था, लेकिन इस बार दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

पहले गेम में भारतीय जोड़ी की जीत के बाद दूसरे गेम में दोनों पक्षों ने एक के बाद एक अंक अपनी झोली में डाले। मुकाबला 8-8 की बराबरी पर पहुंचते ही चीनी युगल की ओर से थोड़ी अनुशासनहीनता देखने को मिली जिसका फायदा उठाकर सात्विक-चिराग ब्रेक तक तीन पॉइंट की बढ़त लेने में कामयाब रहे। भारतीय युगल ने जब 14-12 की बढ़त बना ली तब उनके चीनी प्रतिद्वंदियों ने मुकाबले में वापसी का प्रयास किया। लियांग-चैंग इस गलाकाट प्रतियोगिता में 15-17 से पीछे थे जब लियांग ने ज़ोरदार स्मैश मारकर एक अंक अर्जित किया। कुछ देर बाद भारतीय जोड़ी के कमज़ोर शॉट पर लियांग ने एक और स्मैश मारकर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया।

लियांग और चिराग की एक-एक अप्रत्याशित गलती से स्कोर 19-19 पर बराबर हुआ। चिराग ने इस बार स्मैश मारकर मैच पॉइंट हासिल किया, लेकिन सात्विक की खराब सर्विस ने मुकाबले को 20-20 की बराबरी पर ला खड़ा किया। स्कोर जब 22-22 पर बराबर था तब भारत ने अपना चौथा मैच पॉइंट अर्जित किया। सात्विक के शॉट ने एक बार फिर नेट को छुआ, लेकिन इस बार वह चीनी खेमे में जा गिरा जिससे भारतीय युगल ने फाइनल का टिकट कटाया।

इससे पूर्व, शुरुआती गेम में दोनों पक्षों ने करारे प्रहार किये जिसके अंत में सात्विक-चिराग 11-8 की बढ़त बनाने में सफल रहे। नेट पर चीनी जोड़ी के खराब खेल के कारण सात्विक-चिराग 14-8 से आगे हो गये। सात्विक ने इसे बाद अपने मज़बूत स्मैश से दो अंक अर्जित किये, जबकि नेट पर लियांग की गलती से भारतीय जोड़ी 17-11 की बढ़त बनाने में सफल रही। पहला गेम के आखिरी क्षणों में लियांग-चैंग की ओर से थोड़ा अनुशासन देखने को मिला, हालांकि भारतीय युगल 21-15 से गेम जीत गये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com