विश्व चैंपियनशिप के शीर्ष-16 में सात्विक और चिराग
विश्व चैंपियनशिप के शीर्ष-16 में सात्विक और चिरागSocial Media

विश्व चैंपियनशिप के शीर्ष-16 में सात्विक और चिराग

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में झे हूई चू और मिंग चुएन लिम को करारी शिकस्त देकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप।

  • चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के झे हूई चू और मिंग चुएन लिम को करारी शिकस्त देकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

  • अगले चरण में चिराग-सात्विक का मुकाबला दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और डेनियल मार्थिन से होगा।

कोपनहेगन। चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की शीर्ष भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के झे हूई चू और मिंग चुएन लिम को करारी शिकस्त देकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज़ सात्विक-चिराग की जोड़ी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंदियों को 21-16, 21-9 से हराने के लिये सिर्फ 30 मिनट का समय लिया।

टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की और पहले ब्रेक में चार अंकों की बढ़त लेने में सफल रहे। झे हुई चू और मिंग चुएन लिम पहले गेम में मज़बूत प्रदर्शन कर उनकी बढ़त को 17-15 तक कम करने में सफल रहे, लेकिन सात्विक-चिराग ने अगले पांच में से चार अंक अर्जित करते हुए पहला गेम जीत लिया।

ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने दूसरे गेम की दमदार शुरुआत की लेकिन स्कोर 4-4 पर बराबर होते ही भारतीय जोड़ी ने ज़ोरदार स्मैश मारते हुए मात्र 30 मिनट में जीत अपनी मुट्ठी में कर ली। अगले चरण में चिराग-सात्विक का मुकाबला दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और डेनियल मार्थिन से होगा।

इससे पूर्व, गायत्री गोपीचंद-त्रिशा जॉली ने भी महिला युगल के प्री-क्वार्टरफाइनल में कदम रखा। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई और यांग चिंग तुन को 21-18, 21-10 के अंतर से हराया। गायत्री-त्रिशा जॉली शीर्ष-16 राउंड में टोक्यो 2020 ओलंपिक की रजत पदक विजेता चेन किंग चेन-जिया यी फैन से भिड़ेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com