कोहली का पावरगेम लौट रहा है : संजय मांजरेकर
कोहली का पावरगेम लौट रहा है : संजय मांजरेकरSocial Media

कोहली का पावरगेम लौट रहा है : संजय मांजरेकर

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली का पावरगेम धीरे-धीरे लौट रहा है और टी20 विश्व कप से पहले वह चिर परिचित लय में आ जाएंगे।
Published on

नई दिल्ली। भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली का पावरगेम धीरे-धीरे लौट रहा है और टी20 विश्व कप से पहले वह चिर परिचित लय में आ रहे हैं। कोहली ने करीब तीन साल तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद एक महीने का ब्रेक लिया था, वह एशिया कप में फॉर्म में लौटे और भारत के लिये सर्वाधिक रन बनाये। इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया। मांजरेकर ने कहा, एशिया कप के हर मैच से उन्होंने रन बनाये और सिर्फ रन ही नहीं बनाये बल्कि प्रदर्शन में सुधार भी हुआ है। मुझे लगता है कि पावरगेम लौट आया है। उसका अपने पावरगेम पर भरोसा लौट रहा है।

उन्होंने कहा, एक समय था जब उसके रन बन रहे थे लेकिन पावरगेम नहीं लौट रहा था। अब वह लौट रहा है। उन्होंने कहा कि वह अच्छे चौके छक्के लगा रहे हैं जो अच्छा संकेत है। मांजरेकर ने कहा, वह अच्छी गेंदों पर चौके छक्के लगा रहा है और यह आत्मविश्वास से आता है। यह ऐसा खिलाड़ी है जिसका आत्मविश्वास जबर्दस्त है और इसी से वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आया है, लेकिन लंबे समय से वह रन नहीं बन रहे थे जिससे उसका आत्मविश्वास हिल गया था।

अंतिम एकादाश में कार्तिक और पंत दोनों को मिल सकती है जगह :

पहले टी20 में हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। पंत पांच नंबर पर और कार्तिक छह नंबर पर खेलते दिखाई देंगे। इसके बाद सात नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल खेलेंगे। पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाजी विभाग में स्विंग मास्टर दीपक चाहर, मीडियम फास्टर बॉलर हर्षल पटेल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहेंगे। वहीं स्पिन की कमान एक बार फिर युजवेंद्र चहल के हाथों में रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com