सानिया मिर्जा बनी RCB टीम की मेंटर
सानिया मिर्जा बनी RCB टीम की मेंटरSocial Media

WPL 2023: टेनिस से संन्यास के बाद RCB टीम की मेंटर बनीं सानिया मिर्जा, अलग रोल में दिखेंगी

WPL 2023: टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा इस साल 4 मार्च से शुरू होने वूमेन प्रीमियर लीग(WPL) में RCB टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होकर मेंटर की भूमिका में दिखने वाली है।
Published on

राज एक्सप्रेस। टेनिस के खेल में शोहरत और भारत का झंडा ऊंचा करने वाली सानिया मिर्जा अब टेनिस के खेल को छोड़ क्रिकेट में प्रवेश करने वाली है। जी हां, आपने सही पढ़ा अब टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा इस साल 4 मार्च से शुरू होने वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर(RCB) वूमेन टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होकर मेंटर की भूमिका में दिखने वाली है। रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की है।

RCB के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया

"हालांकि हमारे कोचिंग स्टाफ चीजों के क्रिकेट पक्ष को संभालते हैं, हम दबाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बारे में अपनी महिला क्रिकेटरों का मार्गदर्शन करने के लिए किसी से बेहतर नहीं सोच सकते।हमारी महिला टीम की मेंटर, एक चैंपियन एथलीट और एक पथप्रदर्शक का स्वागत करने में हमारा साथ दें! नमस्कार, सानिया मिर्जा!"

RCB द्वारा लिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा :

वे पिछले 20 सालों से एक टेनिस प्लेयर और एथलीट रही है जो अपने आप में काफी कठिन कार्य होता है, लेकिन टेनिस से रिटायरमेंट के बाद उनका अगला कार्य होगा कि वह देश की युवा लड़कियों को खेल के प्रति जागरूक करे और उनको ये भी बताए की खेल भी किसी व्यक्ति का पहला करियर विकल्प हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि जो भी उन्होंने अपने 20 साल के करियर में एक महिला होते हुए या खिलाड़ी होते सीखा है और जो भी अड़चनें आई है उन्हे वह युवा पीढ़ी की लड़कियों के साथ साझा करेंगी और यह भी बताएंगी की चाहे कितनी भी अड़चनें आ जाए अगर आप अपने ऊपर सही तरीके से मेहनत करेंगे तो आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

4 मार्च से शुरू होगा WPL सीजन 1

बीसीसीआई ने ऑक्शन के तुरंत बाद ही WPL के पहले संस्करण का शेड्यूल जारी कर दिया था। पहला मैच 4 मार्च को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा जो की गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। WPL के पहले संस्करण के सभी मैच मुंबई के 2 स्टेडियम में खेले जाएंगे। डी वाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में WPL सीजन 1 को खेला जाना है। फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न के स्टेडियम में खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com