सैम करन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
सैम करन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटSocial Media

T20 World Cup 2022 : सैम करन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। टी20 विश्वकप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे करन ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 विकेट लिए।
Published on

इंग्लैंड। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। टी20 विश्वकप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे करन ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 विकेट लिए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी भिड़ंत में भी 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सैम करन ने टूर्नामेंट में अपने 13 विकेट 11.38 की औसत से लिए, जबकि बल्लेबाज उनके खिलाफ सिर्फ 6.52 के रनरेट से ही रन बना सके।

चोट के कारण टी-20 विश्व कप 2021 से बाहर रहने वाले सैम करन ने इस साल के आयोजन में इंग्लैंड के लिये डेथ ओवरों में खास भूमिका निभाई। इंग्लिश गेंदबाज ने पावरप्ले और डेथ ओवरों जैसे महत्वपूर्ण मौकों पर गेंदबाजी करते हुए अपनी विविधता का बखूबी इस्तेमाल किया।

सैम करन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिलने के बाद कहा, जिस तरह से मैं गेंदबाजी करता हूं, मैं अपनी धीमी गेंदों के साथ विकेट को निशाना बनाता हूं और बल्लेबाजों को अनुमान लगाने देता हूं। विश्व चैंपियन होना कितना अच्छा है। विशेषज्ञों के एक पैनल और ऑनलाइन मतदान के संयोजन के आधार पर सैम करन को यह पुरस्कार दिया गया है।

टी-20 विश्वकप खिताब

साल टीम

2007 - भारत

• 2009 - पाकिस्तान

• 2010 - इंग्लैंड

• 2012 - वेस्टइंडीज

• 2014 - श्रीलंका

• 2016 - वेस्टइंडीज

• 2021 - ऑस्ट्रेलिया

• 2022 - इंग्लैंड

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com