राज एक्सप्रेस। भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वह बुशफायर चैरिटी मैच (Bushfire cricket Bash) की टीम को कोचिंग दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को लेकर कुछ बातें कहीं, उन्होंने कहा कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी की शैली उन्हें बहुत पसंद है। लेकिन वह इन दोनों बल्लेबाजों की तुलना नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि दोनों बल्लेबाजों को खेलते देखना शानदार अनुभव है। लेकिन इनके बीच तुलना नहीं होनी चाहिए। बुशफायर चैरिटी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, उन्हें मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) में उनकी झलक दिखती है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एटू से मिली जानकारी के मुताबिक
मैं किसी खिलाड़ी की तुलना पसंद नहीं करता। लोग मेरे और कुछ खिलाड़ियों के बीच भी तुलना किया करते थे, मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को खेल खेलने देना चाहिए। मेरी नजर में कोहली और स्मिथ जबरदस्त बल्लेबाज हैं और दोनों को खेलते देखना बढ़िया अनुभव है। दोनों क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन करते हैं, यह सबसे बड़ी बात है
सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर
मार्नस लाबुशेन उत्कृष्ट बल्लेबाज हैं, खासतौर पर अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने काफी प्रभावित किया है, सचिन के मुताबिक उनका फुटवर्क देख कर उनमें मेरी झलक नजर आती है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं।
सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर
मैंने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा, जिसमें स्मिथ चोटिल थे और वह उनकी जगह खेलें। उनका मैदान पर फुटवर्क शानदार था। फुटवर्क फिजिकल बात नहीं होती इसका संबंध आपकी मानसिक ताकत को दर्शाता है। अगर आप मानसिक रूप से सकारात्मक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं तो पैरों कि हलचल प्रभावित होती है।
सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।