श्रीसंत ने जताई अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की इच्छा
श्रीसंत ने जताई अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की इच्छाSocial Media

एस श्रीसंत ने जताई अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की इच्छा

भारतीय क्रिकेट टीम में एक समय अपनी तेज गेंदबाजी का जौहर दिखा चुके, एस श्रीसंत एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी करना चाहते हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम में एक समय अपनी तेज गेंदबाजी का जौहर दिखा चुके हैं। एस श्रीसंत एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान कहा कि, मैं यहां किसी प्रतियोगिता के लिए नहीं हूं, मैं यहां सिर्फ खिलाड़ियों की मदद करने और उनके साथ अपना अनुभव बांटने के लिए हूं। अगर चयनकर्ता मुझे मौका देते हैं, तो मैं जरूर खेलना पसंद करूंगा। उन्होंने यह बात साल 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने को लेकर कहीं है।

रणजी टीम में चुना जाना लगभग तय

श्रीसंत अपना प्रतिबंध सितंबर में खत्म कर रहे हैं, जिसके बाद केरल क्रिकेट संघ उनको रणजी टीम में चुने जाने के बारे में विचार कर रही है। ऐसा तय माना जा रहा है कि वह रणजी टीम में चुने जाएंगे, लेकिन इससे पहले उन्हें अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहना होगा।

एस श्रीसंत ने दिया यह बयान

उन्होंने समाचार पत्र से बातचीत के दौरान कहा कि, मुझे यह अवसर प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है, मेरे अंदर सफलता या असफलता का कोई खौफ नहीं है, बहुत से लोग हैं असफलता के सौफ के कारण भी प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहते, वह नहीं जानते कि सफलता का क्या करना है।

उन्होंने इस बातचीत में इस बात को भी स्वीकार किया कि, अब वह संतुलित दृष्टिकोण के साथ खेल में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे साथ खड़े होने के लिए मेरे परिवार और दुनिया भर के लोगों का धन्यवाद। मेरा दृष्टिकोण अब सिर्फ अपना अनुभव दूसरे खिलाड़ियों के साथ बांटना और उनकी मदद करना है, चाहे वह कोई भी हो।

साल 2013 में लगा था प्रतिबंध

साल 2013 में बीसीसीआई द्वारा मैच फिक्सिंग मामले को लेकर एस श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। साल 2015 में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उन पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया था। जिसके बाद साल 2018 में केरल हाईकोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा लगे प्रतिबंध को खत्म कर दिया था।

एस श्रीसंत द्वारा फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष मार्च में उनके अपराधों को बरकरार रखा, लेकिन बीसीसीआई से उनकी सजा कम करने को कहा गया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी सजा 7 साल के लिए सीमित कर दी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com