LSG vs RR: राजस्थान का विजयी रथ बरकरार
LSG vs RR: राजस्थान का विजयी रथ बरकरारRaj Express

LSG vs RR: राजस्थान का विजयी रथ बरकरार, ये बनी जीत की वजह

LSG vs RR: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। इसी के साथ टीम के पॉइंट्स टेबल पर 16 अंक हो गए।
Published on

हाइलाइट्स:

  • संजू सैमसन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

  • संजू और जूरैल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई बेस्ट पार्टनरशिरप।

  • 385 रनों के साथ संजू ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर।

IPL, LSG vs RR: लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया मैच, राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, लखनऊ ने राजस्थान को 197 रनों का टारगेट दिया था। राजस्थान के बल्लेबाजों ने इसे आसानी से चेज कर लिया। इसी के साथ टीम के पॉइंट्स टेबल पर 16 अंक हो गए। राजस्थान की टीम अब तक अपना सिर्फ एक मुकाबला हारी है। LSG vs RR के मैच में कई रिकॉर्ड्स भी बने- 

लखनऊ में सबसे बड़ा टारगेट चेज

इकाना स्टेडियम में बड़े टारगेट चेज कर पाना आसान नहीं होता। 197 रनों का टारगेट इस मैदान का बेस्ट चेज है। इससे पहले इसी IPL सीजन में चेन्नई के खिलाफ लखनऊ ने 177 रन चेज किये थे। इसके अलावा लखनऊ की टीम भी पहली बार 170 से ज्यादा स्कोर बनाने पर हारी है। इससे पहले लखनऊ के सामने सबसे बड़ा टारगेट 168 रन का दिल्ली ने चेज किया था।

डेथ ओवर बॉलिंग

लखनऊ की टीम और बड़ा लक्ष्य खड़ा कर सकती थी, अगर राजस्थान प्रभावी डेथ बॉलिंग नहीं करती। आखिरी 5 ओवर में गेंदबाजों ने सिर्फ 46 रन दिये और 2 विकेट हासिल किये। जिसकी बदौलत राजस्थान के बल्लेबाजों ने 19 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।

सैमसन की कप्तानी पारी

राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की पारी की बदौलत 197 रनों का टारगेट आसानी से चेज कर लिया गया। 33 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी, मैच का टर्निंग पॉइंट सिद्ध हुई। इस पारी के लिए संजू सैमसन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी दिया गया। इसके अलावा संजू बतौर कप्तान इस IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। ऑरेंज कैप की रेस में भी संजू दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

संजु जुरैल की साझेदारी

संजू सैमसन के साथ मिलकर युवा ध्रुव जुरैल (Dhruv Jurel) की पारी ने राजस्थान को लखनऊ पर आसान जीत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 121 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इस दौरान जुरैल ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। यह IPL में चौथे विकेट के लिए राजस्थान की बेस्ट पार्टनरशिप है। इसके अलावा यह LSG  के खिलाफ किसी भी टीम की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com