रोहित शर्मा को उम्मीद, विश्वकप के लिए उपलब्ध होंगे अक्षर और श्रेयस
रोहित शर्मा को उम्मीद, विश्वकप के लिए उपलब्ध होंगे अक्षर और श्रेयसSocial Media

रोहित शर्मा को उम्मीद, विश्वकप के लिए उपलब्ध होंगे अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर चोट की समस्या से उबर कर पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • रोहित शर्मा को उम्मीद है कि क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर चोट की समस्या से उबर कर पूरी तरह स्वस्थ होंगे।

  • क्रिकेट विश्व कप 2023 पांच अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है।

  • ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मुकाबले में अंतिम एकादस में शामिल किया गया था।

कोलंबो। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर चोट की समस्या से उबर कर पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे। रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हे भरोसा है कि टूर्नामेंट से पहले टीम पूरी तरह स्वस्थ होगी, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर आठ अक्टूबर के शुरुआती मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट हो जायेंगे। कलाई की चोट और बाएं क्वाड्रिसेप में मामूली चोट के कारण अक्षर एशिया कप के फाइनल के लिये उपलब्ध नहीं हो सके थे।

रोहित ने अक्षर के बारे में कहा, ''ऐसा लगता है कि ठीक होने में शायद एक सप्ताह या दस दिन लगेंगे, मुझे नहीं पता। हमें देखना होगा कि चोट कैसे बढ़ती है। कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं और मुझे उम्मीद है कि उनके साथ भी ऐसा ही होगा। मुझे यकीन नहीं है कि वह घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल पाएंगे या नहीं। लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।"

भारतीय कप्तान ने श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन पर भी बात करते हुए कहा ''श्रेयस फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उनके चयन के लिए कुछ पैरामीटर रखे गए थे। मुझे लगता है कि उन्होंने इसका अधिकांश हिस्सा पूरा कर लिया है। मुझे कहना चाहिए कि वह अब तक 99 प्रतिशत ठीक हैं। जहां तक अश्विन का सवाल है, स्पिन-गेंदबाज ऑलराउंडर अभी भी भारत की क्रिकेट विश्व कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में है, बावजूद इसके कि उन्हें एशिया कप फाइनल के लिए अक्षर के प्रतिस्थापन के रूप में नहीं बुलाया गया था।"

उन्होने कहा '' ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को 11वें घंटे में उनकी उपलब्धता के कारण प्राथमिकता दी गई, क्योंकि वह चीन के हांगझाऊ में भारत के एशियाई खेलों के लिए तैयार थे। एक स्पिनर-ऑलराउंडर के रूप में, अश्विन कतार में हैं, मैं उनसे फोन पर बात कर रहा हूं। अक्षर को चोट आखिरी मिनट में लगी। वाशिंगटन उपलब्ध था, इसलिए उसे आना पड़ा और हमारे लिए भूमिका निभानी पड़ी। वाशिंगटन क्रिकेट के लिए फिट था क्योंकि वह बेंगलुरु में एशियाई खेलों के शिविर का हिस्सा था। मैं खिलाड़ियों के साथ उनकी भूमिकाओं के बारे में बहुत स्पष्ट हूं। हर कोई लूप में है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com