रोहित आईसीसी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय टीम के कप्तान चुने गये

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को साल की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान चुना है।
रोहित आईसीसी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय टीम के कप्तान चुने गये
रोहित आईसीसी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय टीम के कप्तान चुने गयेSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद।

  • आईसीसी ने रोहित शर्मा को साल की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान चुना है।

  • इस टीम में विराट कोहली और मोहम्मद शमी-मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी जोड़ी के अलावा दो और भारतीय खिलाड़ीयों को जगह मिली है।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को साल की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान चुना है। आईसीसी के बयान के अनुसार इस टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मोहम्मद शमी-मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी जोड़ी के अलावा दो और भारतीय खिलाड़ीयों को जगह मिली है। टीम में जगह बनाने वाले अधिकतर खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे भारत (उप विजेता) और ऑस्ट्रेलिया (विजेता) के अलावा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम से हैं। टीम का चयन पिछले वर्ष हुये एकदिवसीय विश्वकप और एशियाई कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार किया है। टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का चयन किया गया है। मध्य क्रम में विराट कोहली, न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल, दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन शामिल हैं। गेंदबाजी आक्रमण में सिराज, शमी और कुलदीप यादव की भारतीय तिकड़ी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा को जगह मिली है।

आईसीसी की एकदिवसीय टीम इस प्रकार है:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रैविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिशेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, एडम जम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com