रोजर बिन्नी बन सकते हैं बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, भारत को जिता चुके हैं 2 विश्वकप
राज एक्सप्रेस। बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू हो चुकी है। सौरव गांगुली के अध्यक्ष पद से हटने के बाद अब रोजर बिन्नी को बीसीसीआई अध्यक्ष पद का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। साल 1983 विश्व कप की विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी को निर्विरोध रूप से बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाने के लिए बीसीसीआई के सदस्यों के बीच सहमती बन चुकी हैं।
रोजर बिन्नी कौन है?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी का जन्म 19 जुलाई 1955 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले पहले एंग्लो-इंडियन प्लेयर रोजर बिन्नी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी, जबकि साल 1980 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोजर बिन्नी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था। रोजर बिन्नी अपने करियर में 27 टेस्ट और 72 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
1983 वर्ल्ड कप के सबसे सफल बॉलर :
अगर भारत साल 1983 में वर्ल्ड कप जीत सका तो उसमें रोजर बिन्नी की भी बड़ी भूमिका थी। उस पूरे सीजन में रोजर बिन्नी ने शानदार प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में रोजर बिन्नी 18 विकेट लेकर सबसे सफल बॉलर बने।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार प्रदर्शन :
साल 1983 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में रोजर बिन्नी ने यादगार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 247 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को रोजर बिन्नी ने एक के बाद एक 4 झटके दिए। इससे पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 129 रनों पर सिमट गई।
भारत को जिताया अंडर-19 विश्वकप :
रोजर बिन्नी ने 1983 का विश्वकप ही नहीं बल्कि साल 2000 में खेले गए अंडर-19 विश्वकप में भी भारतीय टीम को जीत दिलाई। दरअसल साल 2000 में बिन्नी भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को कोच थे। उनकी कोचिंग में ही भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट जीता था। इस टीम में मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी थे, जो आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी बने।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।