रॉबिन उथप्पा ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास
नई दिल्ली। भारत की एक दिवसीय और टी-20 टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का एलान किया है। उथप्पा ने ट्वीट कर कहा ''अपने देश और कर्नाटक राज्य का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मानजनक क्षण रहे हैं। एक न एक दिन हर किसी को संन्यास लेना होता है और कृतज्ञ हृदय के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।"
विकेटकीपर बल्लेबाज उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए 46 एकदिवसीय और 13 टी-20 मुकाबले खेले हैं। हालांकि भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने में असफल रहे। उथप्पा (36) ने नौ अप्रैल 2006 को गुवाहटी के नेहरू स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतर कर अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। उनका आखिरी एक दिवसीय मुकाबला 14 जुलाई 2015 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ था। उथप्पा ने 25.94 की औसत से 46 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में भारत के लिये 934 रनों का योगदान दिया, जिसमें उनके पदार्पण मैच के 86 रन शामिल हैं।
कर्नाटक के विस्फोटक बल्लेबाज उथप्पा ने अपने टी-20 करियर की शुरूआत 13 सितंबर 2007 को स्काटलैंड के खिलाफ की थी,जबकि अंतिम टी-20 मुकाबला 19 जुलाई 2015 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। वह 2007 टी-20 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे। उथप्पा ने अपने टी-20 करियर में 118 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाये। उथप्पा ने एकदिवसीय और टी-20 मैचों में कुल 1183 रन बनाए
आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिये उथप्पा पंसदीदा खिलाड़ी रहे हैं। मुबंई इंडियन का साथ निभाकर उन्होने अपने आईपीएल करियर का आगाज किया मगर इस बीच उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल चैलेंजर बैंगलोर ने भी पसंद कर अपनी टीम में जगह दी। उन्होंने 205 आईपीएल मैचों में 130.25 के स्ट्राइक रेट से 4959 रन बनाये हैं, जिसमें उनके 481 चौके और 182 छक्के हैं कि उनका खेलने का अंदाज विस्फोटक बल्लेबाज की तरह रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।