राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और कोच की भूमिका अदा कर चुके रॉबिन सिंह को लॉक डाउन का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते लागू नियमों का पालन ना करने के लिए रॉबिन सिंह की कार को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। भारत में महामारी के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, इसी बीच कई राज्यों में सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवाया जा रहा है। इसी बीच रॉबिन सिंह किसी निजी कारण के चलते घर से निकले थे, लेकिन उनके पास कोई ई-पास मौजूद नहीं था, जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई की गई है।
चेन्नई में रॉबिन सिंह पर कार्रवाई, कार जब्त
वैश्विक महामारी के चलते चेन्नई में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, मीडिया में चल रही रिपोर्ट के मुताबिक लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने के चलते रॉबिन सिंह की कार को स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया है।
समाचार पत्र आईएएनएस के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रॉबिन सिंह शनिवार सुबह ईस्ट कोस्ट रोड पर गाड़ी चला रहे थे, उनके पास अपनी कार में यात्रा करने के लिए ना तो अनिवार्य ई-पास था और ना ही कोई वैध कारण। रॉबिन सिंह चेन्नई के अडयार से उथ्थांडी में अपनी कार से सब्जी खरीदने के लिए गए थे।
पुलिस अधिकारी द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक रॉबिन सिंह काफी विनम्र थे, उन्होंने उनकी गाड़ी को लॉक डाउन के नियम तोड़ने के रूप में जब्त किया था। चेन्नई में लागू नियम के मुताबिक 2 किलोमीटर के दायरे में ही यात्रा की जा सकती है, लेकिन रॉबिन सिंह ने इस बात का उल्लंघन किया, जिसके चलते उन पर यह कार्रवाई की गई।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।