रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का चार जून से आगाज
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का चार जून से आगाजSocial Media

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का चार जून से आगाज

टी-20 क्रिकेट लीग रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण का आगाज चार जून से होगा। सीरीज तीन जुलाई तक तीन स्थानों लखनऊ, इंदौर और जोधपुर में खेली जाएगी।
Published on

मुंबई। टी-20 क्रिकेट लीग रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण का आगाज चार जून से होगा। सीरीज तीन जुलाई तक तीन स्थानों लखनऊ, इंदौर और जोधपुर में खेली जाएगी। न्यूजीलैंड लीजेंड्स इस सीजन नई टीम है। वह देश और दुनिया भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए खेले जाने वाले इस 30 दिवसीय आयोजन के दौरान भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड लीजेंड्स के साथ जुड़ेगी। टूर्नामेंट भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित है।

अमेरिका आधारित 27वें निवेश द्वारा समर्थित 27वां स्पोर्ट्स लीग का अनन्य वाणिज्यिक अधिकार धारक है, जबकि प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) इवेंट मैनेजमेंट पार्टनर है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में कहा, सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए एक बहुत अच्छी पहल है। हम चाहते हैं कि देश में हर व्यक्ति जागरुक हो और सड़क पर चलते वक्त हर नियम और कानून का पालन करे। ऐसा सुनिश्चित करने के लिए हमें लोगों में जागरुकता पैदा करनी होगी। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह श्रृंखला भारतीय सड़कों पर जीवन बचाने के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम होगी।

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आयोजन की सफलता की कामना करते हुए कहा, मुझे यकीन है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देगी और सड़क तथा सड़क सुरक्षा पर लोगों के व्यवहार के प्रति उनकी मानसिकता को प्रभावित करने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करेगी। अनुराग ने यह भी कहा कि वह यह जानकर बेहद खुश हैं कि आठ देशों ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बंगलादेश, श्रीलंका और मेजबान भारत के दिग्गज क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य देश में सामाजिक परिवर्तन लाना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के दृष्टिकोण को बदलना है, चूंकि क्रिकेट देश में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला खेल है और क्रिकेटरों को कई लोग आदर्श के रूप में देखते हैं, इसलिए यह लीग सड़कों पर लोगों के व्यवहार के प्रति उनके दिमाग को प्रभावित करने और बदलने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com