रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : इंदौर में लगा दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा, इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें
राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा लग चुका है। तीन दिनों में 8 देशों के दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की तरफ से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेलते नजर आएंगे। दरअसल 17 सितंबर से 19 सितंबर तक इंदौर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पांच मुकाबले खेले जाने हैं। इन मुकाबलों के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी इंदौर पहुंचे हैं। यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में पूर्व खिलाड़ी इंदौर आए हैं। इन मैचों को लेकर इंदौर के क्रिकेट प्रशंसकों में भी जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज :
लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली जा रही है। इसमें 8 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी ही हिस्सा लेते हैं।
इंदौर में होंगे 5 मैच :
पहला मैच : बांग्लादेश लीजेंड्स vs न्यूजीलैंड लीजेंड्स - 17 सितंबर दोपहर 3:30 बजे
दूसरा मैच : इंग्लैंड लीजेंड्स vs वेस्टइंडीज लीजेंड्स - 17 सितंबर शाम 7:30 बजे
तीसरा मैच : श्रीलंका लीजेंड्स vs दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स - 18 सितंबर दोपहर 3:30 बजे
चौथा मैच : ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स vs बांग्लादेश लीजेंड्स - 18 सितंबर शाम 7:30 बजे
पांचवां मैच : भारत लीजेंड्स vs न्यूजीलैंड लीजेंड्स - 19 सितंबर शाम 7:30 बजे
इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें :
सचिन तेंदुलकर :
इंदौर में सबसे ज्यादा उत्साह सचिन तेंदुलकर को लेकर देखने को मिल रहा है। सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट और वनडे मैचों में सर्वाधिक रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड है।
युवराज सिंह :
भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को लेकर भी लोगों के बीच गजब का उत्साह है।
ब्रेट ली :
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की ओर से मैदान पर खेलने उतरेंगे। क्रिकेट प्रेमियों को ब्रेट ली की धारदार गेंदबाजी देखने का बेसब्री से इंतजार है।
ब्रायन लारा :
टेस्ट क्रिकेट मैच की एक पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज ब्रायन लारा को खेलते देखने के लिए भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जोंटी रोड्स :
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में शुमार रहे जोंटी रोड्स इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। ऐसे में दर्शकों में उनकी बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग देखने के लिए भी जमकर उत्साह है।
शेन वॉटसन :
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन की बल्लेबाजी के प्रशंसक दुनियाभर में फैले हैं। ऐसे में उन पर भी क्रिकेट प्रेमियों की खास निगाह रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।