ऋषभ पंत मैदान पर पानी पिला रहा है, क्यों कही आशीष नेहरा ने यह बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर टिप्पणी दी है। जानें क्यों कहा ऐसा...
ऋषभ पंत मैदान पर पानी पिला रहा है, क्यों कहीं आशीष नेहरा ने यह बात
ऋषभ पंत मैदान पर पानी पिला रहा है, क्यों कहीं आशीष नेहरा ने यह बातSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर टिप्पणी दी है। उन्होंने टीम प्रबंधन को इस बात से स्पष्ट किया है कि ऋषभ पंत का चयन तो हुआ लेकिन उन्हें उतना समर्थन नहीं मिला है। लॉक डाउन के दौर में आशीष नेहरा और पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा आपस में लाइव बातचीत कर रहे थे, इस दौरान आशीष नेहरा ने कहा कि पंत पर टीम प्रबंधन द्वारा भरोसा दिखाना चाहिए था। जब पंत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उदय हुआ तो उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जा रही थी, लेकिन अब वह खिलाड़ियों को पानी पिला रहे हैं।

ऋषभ पंत को धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जाता है

धोनी के क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प माना जा रहा था। पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी कई बार यह बात की थी कि वह धोनी की जगह ऋषभ पंत को तैयार कर रहे हैं और धोनी भी ऐसा ही चाहते हैं। लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम में अपनी जगह पक्की करने में सफल नहीं हुए, उन्हें कई बार मौके दिए गए, उनकी खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से कई बार बाहर भी होना पड़ा। उनकी जगह पर केएल राहुल इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में उभर रहे ऋषभ पंत की अभी भी टीम में जगह बनी हुई।

आशीष नेहरा बोले खिलाड़ियों को पानी पिला रहा है ऋषभ पंत

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) द्वारा कहा गया कि टीम प्रबंधन को युवा खिलाड़ी को समर्थन देना चाहिए था। जिस तरह से न्यूजीलैंड में 5 T20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को नहीं खिलाया गया, वह बहुत खराब था। वह दूसरे खिलाड़ियों को पानी पिलाते दिखाई दिए, ऐसे में वह कैसे धोनी के रिप्लेसमेंट साबित होंगे।

उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए कहा कि वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें टीम प्रबंधन का लंबे समय तक सहयोग और समर्थन मिलना जरूरी है। आज जब वनडे में हम नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने की बात करते हैं, तो हम निश्चित नहीं होते कि कौन इस जगह पर बल्लेबाजी करेगा। केएल राहुल नंबर 5 पर खेलते हैं, और पंत जिन्हें धोनी का विकल्प माना जा रहा था वह पानी पिला रहे हैं।

आपको बता दें कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने यह भी माना कि ऋषभ पंत को कई बार मौके दिए गए हैं, लेकिन उन्होंने मौके गंवा दिए, ऋषभ पंत में काफी प्रतिभा बाकी है, इसी वजह से टीम प्रबंधन उन्हें बरकरार रखे हुए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com