तीसरे टेस्ट में रिवर्स स्विंग और स्पिन होगी अहम:फाफ डू प्लेसिस

इस मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने रिवर्स स्विंग और स्पिन गेंदबाजी के ऊपर अपना बयान दिया है।
Faf Du Plessis
Faf Du PlessisSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने रिवर्स स्विंग और स्पिन गेंदबाजी के ऊपर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच में रिवर्स स्विंग और स्पिन गेंदबाजी का अहम योगदान होगा। कप्तान डू प्लेसिस ने बताया कि हमें कड़ी मेहनत कर भारत को चुनौती देनी होगी।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि तीसरे क्रिकेट टेस्ट में पिच सपाट है और इस में स्पिन और रिवर्स स्विंग का अहम योगदान होगा।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कसिगो रबाडा (Kagiso Rabada) ने कहा था कि हमारे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग नहीं मिल पा रही है, भारतीय स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों ने रिवर्स करवाया लेकिन उनके गेंदबाज यह करने में असफल रहे ।

भारत ने पिछले दोनों टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को करारी मात दी थी, भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने पहले दोनों मैचों में 502 और 601 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था ।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने साफ कर दिया है कि हमें पहली पारी में ज्यादा रन बनाने होंगे तभी हम मैच जीत पाएंगे अगर पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा हो जाए तो विरोधी टीम के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए हमें पहली पारी मैं बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाना होगा जिससे हम इस मैच में अपनी पकड़ बना सकें।

आपको बताते चलें कि भारत ने इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है और तीसरा मैच 19 अक्टूबर को रांची क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

अब देखना यह होगा कि तीसरे मैच में क्या दक्षिण अफ्रीकी टीम वापसी कर पाएगी या फिर भारतीय टीम अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए 3-0 से दक्षिण अफ्रीका को करारी मात देकर इतिहास कायम करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com