रेरियो ने आरसीबी से हाथ मिलाया
रेरियो ने आरसीबी से हाथ मिलायाSocial Media

रेरियो ने आरसीबी से हाथ मिलाया

दुनिया के पहले आधिकृत ‘क्रिकेट एनएफटी’ मंच रेरियो ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ साझेदारी की घोषणा की।
Published on

नई दिल्ली। दुनिया के पहले आधिकृत ‘क्रिकेट एनएफटी’ मंच रेरियो ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत क्रिकेट प्रेमी रेरियो पर अपने पसंदीदा आरसीबी खिलाड़ियों के डिजिटल कार्ड खरीद सकेंगे और उनका आदान-प्रदान कर सकेंगे। रेरियो के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की एनएफटी (नॉन फंजिबल टोकन) रखने वाले लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलने और स्टेडियम का भ्रमण करने जैसे विशेष अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के प्रमुख और उपाध्यक्ष राजेश मेनन ने कहा, “हम रेरियो के साथ साझेदारी कर खुश हैं। हमारी साझेदारी प्रशंसकों को स्वामित्व की भावना और उनकी पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ जुड़ाव की गहरी समझ देगी। यह खेल की व्यस्तता के परिदृश्य में अगला कदम है। हमें एक प्रगतिशील फ्रेंचाइजी के रूप में सही दिशा में अपना कदम रखने पर गर्व है।”

रेरियो के संस्थापक और सीईओ अंकित वाधवा ने कहा, “मैं आरसीबी के साथ उनके आधिकारिक डिजिटल कलेक्टिबल्स पार्टनर के रूप में रेरियो की साझेदारी की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। इस सहयोग के साथ, हम सीमित संस्करण फैन बैज पेश करने के लिये उत्साहित हैं जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) प्रशंसकों को एक अनूठा और अद्वितीय अनुभव प्रदान करते हैं। इस बैज के जरिये प्रशंसक टीम और खिलाड़ियों तक विशेष पहुंच हासिल कर सकेंगे।” रेरियो इससे पहले पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ साझेदारी कर चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com