प्रो कबड्डी लीग में पिछले 6 सीजन में जानें किसने कब मारी बाजी

प्रो कबड्डी लीग में पिछले सभी 6 सीजन में पटना पाइरेट्स सबसे सफल टीम है, इस टीम ने 3 बार खिताब कब्ज़ा किया है। इसके अलावा जयपुर, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें 1-1 बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
प्रो कबड्डी लीग सीजन
प्रो कबड्डी लीग सीजनNeha Shrivastava - RE
Published on
Updated on
4 min read

राज एक्सप्रेस। वर्ष 2014 से शुरू हुआ प्रो कबड्डी लीग अब देश के सबसे लोकप्रिय खेल लीगों में शामिल हो चुका है। प्रो कबड्डी लीग 2019 के सातवें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। 20 जुलाई से शुरू हुआ प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मुकाबला 19 अक्तूबर को खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग 2019 में कुल 12 टीमें ने हिस्सा लिया है। सातवें सीजन में 12 टीमें अपने लीग मैचों में 4-4 मैच खे लेगी। इस सीजन में बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी, गुजरात फॉर्च्युनजाएंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुणेरी पल्टन, तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा और यूपी योद्धा टीमें है। आइए जानें प्रो कबड्डी लीग में पिछले 6 सीजन के बारे में-

2014-2018 प्रो कबड्डी विजेता और उपविजेता की लिस्ट

साल विजेता उपविजेता

  1. 2014 जयपुर पिंक पैंथर्स यू मुंबा

  2. 2015 यू मुंबा बेंगलुरु बुल्स

  3. 2016 पटना पाइरेट्स यु-मुम्बा

  4. 2016 पटना पाइरेट्स जयपुर पिंक पैंथर्स

  5. 2017 पटना पाइरेट्स गुजरात फार्च्यूनजायंट्स

  6. 2018 बेंगलुरु बुल्स गुजरात फार्च्यूनजायंट्स

पहला सीजन 2014

प्रो कबड्डी लीग का पहला सीजन सन 2014 में खेला गया था। पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को 35-24 के से हराकर खिताब जीता था। इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने इतिहास रचते हुए पहले खिताब जीता था। प्रो कबड्डी लीग इतिहास में जयपुर पिंक पैंथर्स की यू मुंबा पर सबसे बड़ी जीत थी।

प्रो कबड्डी पुरस्कार राशि-

  • विजेता (जयपुर पिंक पैंथर्स)- 50 लाख रुपये

  • उपविजेता (यू मुंबा)-30 लाख रुपये

2014 - जयपुर पिंक पैंथर्स
2014 - जयपुर पिंक पैंथर्स

दूसरा सीजन 2015

सन 2015 में प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया था। इस रोमांच मुकाबले में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराकर खिताब जीता था यू मुंबा टीम पहले सीजन के फाइनल में मिली हार के बाद इस सीजन नें अपनी गलतियां सुधारती नजर आई थी। यू मुंबा ने फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 36-30 से हराकर था।

प्रो कबड्डी पुरस्कार राशि-

  • विजेता (यू मुंबा) - 1 करोड़ रुपये

  • उपविजेता (बेंगलुरु बुल्स) - 50 लाख रुपये

2015 - यू-मुंबा
2015 - यू-मुंबा

तीसरा सीजन 2016

प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। पटना पाइरेट्स की टीम ने फाइनस मुकाबले में यु मुंबा को 31-28 से हराकर खिताब जीता था। प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स के लिए इस सीजन में प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।

प्रो कबड्डी पुरस्कार राशि-

विजेता (पटना पाइरेट्स) -1 करोड़ रुपये

उपविजेता (यू मुंबा) - 50 लाख रुपये

2016 - पटना पाइरेट्स
2016 - पटना पाइरेट्स

चाैथा सीजन 2016

प्रो कबड्डी लीग 2016 के चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स ने पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन दोहराया। प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स टीम ने फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का रिकाॅर्ड बना दिया था।

प्रो कबड्डी पुरस्कार राशि-

  • विजेता (पटना पाइरेट्स) - 1 करोड़ रुपये

  • उपविजेता (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 50 लाख रुपये

2016 - पटना पाइरेट्स
2016 - पटना पाइरेट्स

पांचवां सीजन 2017

प्रो कबड्डी लीग 2017 के पांचवे सीजन का मुकाबला पटना पाइरेट्स ने गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के बीच खेला गया था। पांचवें सीजन के फाइनल में पटना पाइरेट्स ने गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था। पटना ने गुजरात को फाइनल में 55-38 से मात दी। इसी के साथ पटना ने इस लीग के इतिहास में नया इतिहास रच दिया। पटना पाइरेट्स की टीम तीन बार यह खिताब जीतने वाली पहली टीम है।

प्रो कबड्डी पुरस्कार राशि-

  • विजेता (पटना पाइरेट्स) - 3 करोड़ रुपये

  • उपविजेता (गुजरात फार्च्यूनजायंट्स) -1.8 करोड़ रुपये

2017- पटना पाइरेट्स
2017- पटना पाइरेट्स

छठा सीजन 2018

सन 2018 में प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु बुल्स ने और गुरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच खेला गया था। बेंगलुरु ने पवन शेरावत के 22 रेड पॉइंट्स की बदौलत रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 38-33 से हराकर पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया था।

प्रो कबड्डी पुरस्कार राशि-

  • विजेता (बेंगलुरु बुल्स) - 3 करोड़ रुपये

  • उपविजेता (गुजरात फार्च्यूनजायंट्स) -1.8 करोड़ रुपये

2018- बेंगलुरु बुल्स
2018- बेंगलुरु बुल्स

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com