बेंगलुरु के खिलाफ होगी राहुल की असली परीक्षा : मोहम्मद कैफ
बेंगलुरु के खिलाफ होगी राहुल की असली परीक्षा : मोहम्मद कैफSocial Media

बेंगलुरु के खिलाफ होगी राहुल की असली परीक्षा : मोहम्मद कैफ

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान के.एल राहुल की फॉर्म की असली परीक्षा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में होगी।
Published on

मुम्बई। भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान के.एल राहुल की फॉर्म की असली परीक्षा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में होगी। लखनऊ और बेंगलुरु आज ईडन गार्डन में आईपीएल 2022 एलिमिनेटर में एक दूसरे का सामना करेंगे। राहुल ने आईपीएल 2022 में दो शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 48.82 की औसत से 537 रन बनाए हैं। राहुल ने इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की है,लेकिन उनके सभी शतक और अर्धशतक पहली पारी में आए हैं।

कैफ ने राहुल की बल्लेबाजी का विश्लेषण करते हुए कहा, ''मेरे हिसाब से के.एल राहुल कप्तानी पारी खेलना चाहते हैं और वह अपने ऊपर बहुत ज्यादा दबाव ले लेते हैं। अगर आप फॉर्म में हैं तो आपको लक्ष्य का पीछा करते हुए वैसे ही बल्लेबाजी करनी चाहिए जैसी आप पहले बल्लेबाजी के दौरान हुए करते हैं। डि कॉक आपके साथ खेल रहे हैं और उनका काम आक्रामक खेल दिखाना है, लेकिन आपका काम आखिरी ओवर तक खेलना है। राहुल दबाव में दिखते हैं इस वजह से कई बार आउट भी हुए हैं, लेकिन वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। उनके पास फॉर्म है, संयम है और वह अंत तक खेलना जानते हैं। वह हर दिशा में शॉट मार सकते हैं, वह भले ही शुरू में समय लेते हैं लेकिन उन्हें मैच खत्म करना आता है।" कैफ ने कहा कि आज के मैच में लखनऊ की जीत उनके कप्तान पर निर्भर करेगी।

सुपरजायंट्स के पास कई ऑलराउंडर हैं, जिससे उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई उपलब्ध हो जाती है। इस पर चर्चा करते हुए कैफ ने कहा कि इसी कारण से लखनऊ की गेंदबाजी बेंगलुरु से बेहतर है।

उन्होंने कहा, ''मूल रूप से, लखनऊ की गेंदबाजी बेहतर है और आरसीबी काफी कमजोर है। मोहम्मद सिराज पिछले मैच में बाहर हो गए और उनकी जगह सिद्धार्थ कौल आए और उन्होंने 4 ओवर में 40 रन दिए, जो काफी महंगा है। ईडन गार्डन्स की पिच पर हेजलवुड के अलावा आरसीबी की गेंदबाजी काफी कमजोर है। लखनऊ की गेंदबाजी बेहतर है, इसलिए आरसीबी को अपनी बल्लेबाजी से बेहतर प्रदर्शन करना होगा, ज्यादा छक्के लगाने होंगे तभी आज का मैच जीत पाएंगे। यह एक बड़ी लड़ाई है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com