RR vs RCB: रॉयल्स के बीच होगी भिड़ंत, सीजन में अपराजित है राजस्थान

IPL का 19 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाना है।
RR vs RCB
RR vs RCB: रॉयल्स के बीच होगी भिड़ंत, सीजन में अपराजित है राजस्थानRE
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • पिछली बार इस मैदान पर RCB ने RR को 59 रनों पर ऑलआउट किया था।

  • RR vs RCB में 30 में से 15 मुकाबले RCB ने जीते हैं।

IPL का 19 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाना है। अपने तीनों मुकाबले जीत चुकी राजस्थान घरेलू मैदान पर लय बरकरार रखना चाहेगी। लगातार दो मैच हारकर आई आरसीबी भी इस मैच से वापसी की उम्मीद कर रही होगी। 

RR vs RCB हेड-टू-हेड

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अब तक IPL में 30 मुकाबले हुए हैं। इनमें से राजस्थान रॉयल्स ने 12 जीते हैं। जबकि रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु ने 15 मुकाबले अपने नाम किये हैं। तीन मुकाबलों का परिणाम नहीं आया है। पिछली बार जब दोनों टीमों का जयपुर में सामना हुआ था, राजस्थान 59 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। RCB ने यह मुकाबला 112 रनों से जीता था। घरेलू मैदान में पिछले दो मुकाबले हार चुकी आरसीबी की टीम, जयपुर में अपना यही पुरना फॉर्म दिखाना चाहेगी। संजु सैमसन की राजस्थान अपने तीनों मुकाबले जीत चुकी है। आज का मुकाबला भी जीतकर, टीम फिर से अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज हो जाएगी।  

RCB के बल्लेबाजों को उठानी होगी जिम्मेदारी

RCB की टीम की लगातार हार की वजह उनके बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन है। मजबूत बैटिंग लाइनअप होने के बावजूद भी, आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम की बैटिंग पिच पर अच्छे रन नहीं बना पाई। विराट कोहली के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं आए। ऐसे में कप्तान फॉफ डू प्लेसी, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे ऊपरी क्रम के खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी।

RR vs RCB पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम का मैदान बड़ा है। यहां कि पिच स्पिन फ्रेंडली रहती है। राजस्थान की टीम के पास अश्विन और चहल दोनों स्टार स्पिनर्स है। इसके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी प्रभावी दिख रहे हैं। इस पिच पर अभी तक हुए दोनों ही मुकाबलों में स्कोर 200 पार नहीं पहुंचा है। इन दोनों ही मैचों में राजस्थान की जीत हुई थी।

RR vs RCB संभावित-11

राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर & कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर और आवेश खान।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com