शानदार प्रदर्शन के बीच विवादों में घिरे रवींद्र जडेजा, जानिए क्या है पूरा मामला?
राज एक्सप्रेस। इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुरूआती दो दिनों में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ पहली पारी में 5 विकेट लिए बल्कि 70 रनों की शानदार पारी भी खेली। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बीच रवींद्र जडेजा को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
बॉल टेम्परिंग का लगा आरोप :
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर बॉल टेम्परिंग करने का आरोप लगाया है। अपने आरोप के समर्थन में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जडेजा गेंद फेंकने से पहले मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं। इस वीडियो को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा।’
भारतीय टीम मैनेजमेंट की सफाई :
दरअसल कहा जा रहा है कि टेस्ट के पहले दिन मैच रेफरी ने जडेजा की मौजूदगी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को वीडियो दिखाया था, जिसमें जडेजा गेंद फेंकने से पहले सिराज के पास जाकर उनसे कोई चीज लेकर उंगलियों में लगाते नजर आ रहे थे। हालांकि मैच रेफरी सिर्फ इस बारे में सूचित कर रहे थे, उन्होंने जडेजा पर कोई आरोप नहीं लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस पूरे मामले में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी को सफाई पेश की है। मैनेजमेंट का कहना है कि लगातार गेंदबाजी के कारण जडेजा की उंगली में दर्द हो रहा था, इसी कारण उन्होंने दर्द निवारक क्रीम अपनी उंगली पर लगाई थी।
माइकल क्लार्क ने दिया साथ :
इस पूरे विवाद में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रवींद्र जडेजा का साथ देते हुए कहा कि, ‘जडेजा इतनी ज्यादा गेंदबाजी कर रहे थे कि हो सकता है उनकी अंगुली में छाले या कट लग गए हों।’ हालांकि क्लार्क ने इतना जरूर कहा कि जडेजा को ऐसा करने से पहले गेंद अंपायर को दे देनी चाहिए थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।