मैं उमरान को भारतीय टीम में रखना चाहूंगा : रवि शास्त्री
मैं उमरान को भारतीय टीम में रखना चाहूंगा : रवि शास्त्रीSocial Media

मैं उमरान को भारतीय टीम में रखना चाहूंगा : रवि शास्त्री

भारत के पूर्व कोच और कप्तान रवि शास्त्री ने कहा है कि वह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय दल में देखना पसंद करेंगे।
Published on

मुम्बई। भारत के पूर्व कोच और कप्तान रवि शास्त्री ने कहा है कि वह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भारतीय दल में देखना पसंद करेंगे। शास्त्री का मानना है कि जरूरी नहीं कि उन्हें हर मैच खिलाया जाए, लेकिन टीम में रहने से इस युवा प्रतिभा को और उभरने व सुधरने में मदद मिलेगी।

क्रिकइंफो के शो टी20 टाइमआउट हिंदी में बात करते हुए शास्त्री ने कहा, ''उमरान जैसे-जैसे और मैच खेलेंगे, वैसे-वैसे वो और भी बेहतर होते जाएंगे। पेस का कोई सब्स्टीट्यूट नहीं होता है। जब तक उन्हें पहला विकेट नहीं मिलता, तब तक वह बहुत कुछ प्रयोग करते हैं और इस चक्कर में खूब रन भी देते हैं। लेकिन एक विकेट मिलने के बाद वह खतरनाक हो जाते हैं, सटीक लाइन-लेंथ पर निरंतर गेंदबाजी करते हैं और फिर गुच्छों में विकेट निकालते हैं।''

रवि ने आगे कहा, ''अगर इस प्रतिभा को और विकसित करना है तो मैं कहूंगा कि इसे हर सीरीज में भारतीय दल के साथ रखना चाहिए। वह अपने साथी अनुभवी तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ बहुत कुछ सीखेगा और अपनी कमियों को दूर कर सकता है। अगर उसे हम आईपीएल के बाद ऐसे ही छोड़ देते हैं तो वह भटक भी सकता है,उसके पास बहुत लोग सलाह देने वाले होंगे जिससे वह भ्रमित भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि उसे भारतीय दल के साथ रखा जाए।''

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में उमरान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, जिसमें 12 डॉट गेंदें भी शामिल थीं। कुछ खराब दिनों को छोड़ दिया जाए तो उमरान ने इस आईपीएल में आग उगली है और लगातार 150+ की गति से गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट लिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com