बॉक्सिंग और शूटिंग के खिलाड़ियों पर लगा बैन, डोप टेस्ट में हुए फेल

ओलंपिक आने के 7 महीने पहले ही भारत के 2 मुख्य खिलाड़ी अब ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन सकेंगे क्योंकि वे डोप टेस्ट में फेल हो चुके हैं।
Ravi Kumar And Sumit Sangwan Fail in Dope Test
Ravi Kumar And Sumit Sangwan Fail in Dope TestAnkit Dubey - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। ओलंपिक आने के 7 महीने पहले ही भारत के 2 मुख्य खिलाड़ी अब ओलंपिक का हिस्सा नहीं बन सकेंगे, क्योंकि वे डोप टेस्ट में फेल हो चुके हैं। नाडा (NADA) ने उनके ऊपर बैन लगा दिया है। नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (National Anti-Doping Agency) ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारतीय बॉक्सर सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) और शूटर रवि कुमार (Ravi Kumar) के सैंपल पॉजिटिव होने की वजह से दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगाया गया है। नाडा ओलंपिक होने से पहले सभी खिलाड़ियों पर जांच कर रही है और डोप टेस्ट के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

क्यों लगा सुमित सांगवान पर बैन

खिलाड़ी सुमित सांगवान के सैंपल में एसिटाजोलामाइड (Acetazolamide) पाई गई इसके कारण 26 साल के इस खिलाड़ी को बैन कर दिया गया है, सुमित सांगवान ने 2017 में एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था।

शूटर रवि कुमार भी टीम का हिस्सा नहीं

शूटर रवि कुमार जो एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को ब्रॉन्ज पदक दिला चुके हैं, उनको भी डोपिंग के चलते बहार किया गया। 29 वर्षीय रवि के सैंपल में बेटा-ब्लॉकर (Beta-blocker) पाया गया, जो कि प्रतिबंधित माना जाता है, बेटा-ब्लॉकर (Beta-blocker) ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण इसे प्रतिबंधित माना जाता है।

रवि कुमार इस केस की सुनवाई में बोले

यह सब मैंने जानबूझकर नहीं किया है और मैंने माइग्रेन की दवाई लेने के चलते इसका सेवन किया था और मुझे लगता है कि, इसे लेकर सजा में मुझे रियायत दी जाएगी।

रवि कुमार

डोपिंग पर क्या है खेल मंत्री किरण रिजिजू की राय

डोपिंग के बढ़ते मामलों को लेकर किरण रिजिजू ने बताया कि, "मै ये नहीं कहता कि, डोपिंग में फंसे सभी एथलीटों ने गलती से ड्रग का सेवन किया है, लेकिन ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें जानकारी की कमी के कारण इस पदार्थ का सेवन करना पड़ा, इसलिए जरूरी है कि खिलाड़ियों को जागरूकता प्रदान की जाए, हमें कैंपेन लगाने होंगे ताकि, उन खिलाड़ियों को जागरूक किया जा सके जो कि जानकारी की कमी की वजह से ड्रग का सेवन कर लेते हैं।"

आपको बता दें कि नाडा (NADA) से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 140 से ज्यादा खिलाड़ी डोपिंग टेस्ट में फेल हो चुके हैं, जिसमें एथलेटिक्स, शूटिंग, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी शामिल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com